हैदराबाद में 23 सटोरिये गिरफ्तार, सट्टा लगाने का 2.21 करोड़ रुपये का सामान बरामद

By भाषा | Updated: September 29, 2021 19:52 IST2021-09-29T19:52:26+5:302021-09-29T19:52:26+5:30

23 bookies arrested in Hyderabad, betting goods worth Rs 2.21 crore recovered | हैदराबाद में 23 सटोरिये गिरफ्तार, सट्टा लगाने का 2.21 करोड़ रुपये का सामान बरामद

हैदराबाद में 23 सटोरिये गिरफ्तार, सट्टा लगाने का 2.21 करोड़ रुपये का सामान बरामद

हैदराबाद, 29 सितंबर आईपीएल 2021 क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाने के आरोप में यहां 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

साइबराबाद पुलिस आयुक्त एम स्टीफेन रविंद्र ने कहा कि मंगलवार को सूचना मिली थी कि सात जगहों पर सट्टेबाजी का काम किया जा रहा है जिसके बाद पुलिस ने 23 सटोरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा कि उन्होंने सटोरियों से सट्टा लगाने वाले बोर्ड, लैपटॉप, मोबाइल फोन, टीवी और अन्य सामान बरामद किया जिसकी कीमत कुल 2.21 करोड़ रुपये आंकी गई है।

इसके साथ ही आरोपियों के पास से 93 लाख रुपये नकद भी बरामद किया गया। आयुक्त ने कहा कि आंध्र प्रदेश का निवासी माहा मुख्य सटोरिया फरार है और वह तेलंगाना तथा आंध्र प्रदेश में सट्टे आयोजित करता है।

उन्होंने कहा कि सट्टा लगाने वाले कुछ ऐप के जरिये यह काम किया जाता है जो एजेंट मुहैया कराते हैं। उन्होंने बताया कि अवैध भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है तथा बड़ी राशि होने पर नकद हस्तांतरण किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app