वायरस के कारण अमेरिका और आयरलैंड के बीच पहला वनडे रद्द

By भाषा | Updated: December 25, 2021 11:39 IST

Open in App

फोर्ट लॉडरडेल (अमेरिका), 25 दिसंबर (एपी) अमेरिका और आयरलैंड के बीच रविवार को खेला जाने वाला पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच अंपायरिंग टीम में कोविड-19 का मामला पाये जाने के कारण रद्द कर दिया गया।

अमेरिका क्रिकेट ने बयान में कहा, ‘‘अमेरिका क्रिकेट और क्रिकेट आयरलैंड आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि श्रृंखला के बाकी मैच पूर्व कार्यक्रम के अनुसार खेले जा सकें।’’

इसमें कहा गया है कि एक अंपायर को कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाया गया है लेकिन जिन तीन अन्य को मैच में अंपायरिंग करनी थी उन्हें करीबी संपर्क माना जा रहा है और इसलिए कोई भी अंपायर मैच के लिये उपलब्ध नहीं रहेगा।

दूसरा वनडे मंगलवार और तीसरा मैच गुरुवार को खेला जाना है। इससे पहले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या