14 साल के प्रियांशु मोलिया ने 556 रन की नाबाद पारी खेलते हुए तहलका मचा दिया है। प्रियांशु ने अपनी कमाल की पारी में महज 391 गेंदों में 98 चौके और एक छक्का जड़ते हुए सबको हैरान कर दिया। अंडर-14 श्री डी के गायकवाड़ दो दिवसीय टूर्नामेंट में प्रियांशु ने अपनी टीम के कुल 826 रन में से अकेले ही 556* रन ठोक डाले।
प्रियांशु ने ये कारनामा लाला अमरनाथ क्रिकेट ऐकैडमी के लिए खेलते हुए योगी क्रिकेट ऐकैडमी के खिलाफ वडोदरा क्रिकेट ऐकैडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में किया।
कमाल की बात ये है कि प्रियांशु ने सिर्फ एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं बल्कि वह एक शानदार ऑफ स्पिनर भी हैं। उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट झटकते हुए योगी ऐकैडमी को 52 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने दूसरी पारी में भी दो विकेट झटके और मैच में अपने विकेटों की संख्या 6 तक पहुंचा दी और योगी ऐकैडमी दूसरी पारी में भी 84 रन पर ढेर हो गई।
सोमवार को प्रियांशु ने चार विकेट झटकते हुए योगी ऐकैडमी को 52 रन पर समेटने में योगदान दिया और फिर उसी दिन बल्ले से 408 रन की नाबाद पारी खेल दी। मंगलवार को उन्होंने अपने खाते में 148 रन और जोड़े और अपनी 391 गेंदों की पारी में 98 चौकों और एक छक्के की मदद से 556* रन की नाबाद पारी खेल दी।
उनकी इस पारी की मदद से लाला अमरनाथ क्रिकेट ऐकैडमी ने 826/4 का स्कोर खड़ा किया और फिर योगी क्रिकेट ऐकैडमी को दूसरी पारी में 84 रन पर समेटते हुए 689 रन से बड़ी जीत हासिल की।
अपनी इस जोरदार पारी के बाद प्रियांशु ने कहा, 'मेरा उच्चतम स्कोर 254 रन था जो इसी टूर्नामेंट में पिछले साल खेला गया था। मैं नैसर्गिक अंदाज में खेल रहा था क्योंकि गेंदबाजी आक्रमण अच्छा था। ये संतोषजनक पारी थी लेकिन हां, मैं कम से कम चार-पांच बार बीट हुआ।'