स्कॉटलैंड की टी20 विश्व कप जर्सी को 12 साल की लड़की ने डिजाइन किया

By भाषा | Published: October 20, 2021 04:09 PM2021-10-20T16:09:45+5:302021-10-20T16:09:45+5:30

12-year-old girl designed Scotland's T20 World Cup jersey | स्कॉटलैंड की टी20 विश्व कप जर्सी को 12 साल की लड़की ने डिजाइन किया

स्कॉटलैंड की टी20 विश्व कप जर्सी को 12 साल की लड़की ने डिजाइन किया

googleNewsNext

दुबई, 20 अक्टूबर आईसीसी टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड के बांग्लादेश जैसी टीमों को हराने की कल्पना की जा सकती है लेकिन यह विश्वास करना मुश्किल है कि टीम की गहरे नीले और बैंगनी रंग की जर्सी को 12 साल की लड़की ने डिजाइन किया है।

रेबेका डाउनी युवा डिजाइनर हैं और वह अपनी टीम की हौसलाअफजाई कर रही हैं जिसने टूर्नामेंट के पहले हफ्ते में सबसे अधिक प्रभावित किया है।

टीम ने जर्सी के डिजाइन का चयन पूरे देश के स्कूली बच्चों की 200 से अधिक प्रविष्टियों के बीच से किया है। यह जर्सी स्कॉटलैंड के राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न के रंगों पर आधारित है।

क्रिकेट स्कॉटलैंड ने सोशल मीडिया के जरिए जर्सी तैयार करने में प्रयासों के लिए रेबेका को धन्यवाद दिया। इस दौरान रेबेका की टीम किट पहनी हुई तस्वीर पोस्ट की गई और वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में टीम की हौसलाअफजाई कर रही थी।

क्रिकेट स्कॉटलैंड ने ट्विटर पर लिखा ,‘‘स्कॉटलैंड की किट डिजाइनर। हेडिंगटन की 12 साल की रेबेका डाउनी। उसने हमारा पहला मैच टीवी पर देखा, उन्होंने गौरव के साथ वह जर्सी पहनी थी जिसे उन्होंने डिजाइन किया है। एक बार फिर धन्यवाद रेबेका।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app