इंग्लैंड के बिना किसी नुकसान के 11 रन

By भाषा | Updated: August 6, 2021 21:10 IST2021-08-06T21:10:11+5:302021-08-06T21:10:11+5:30

11 runs for no loss for England | इंग्लैंड के बिना किसी नुकसान के 11 रन

इंग्लैंड के बिना किसी नुकसान के 11 रन

नॉटिंघम, छह अगस्त इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां चाय के विश्राम तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 11 रन बनाये।

भारत ने इससे पहले अपनी पहली पारी में 278 रन बनाकर 95 रन की बढ़त हासिल की थी। इस तरह से वह अब भी इंग्लैंड से 84 रन आगे है। चाय के विश्राम के समय रोरी बर्न्स एक और डॉम सिब्ले पांच रन पर खेल रहे थे।

भारत की तरफ से केएल राहुल ने 84 और रविंद्र जडेजा ने 56 रन बनाये। इंग्लैंड के लिये ओली रॉबिन्सन ने पांच और जेम्स एंडरसन ने चार विकेट लिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app