भारत-न्यूजीलैंड मैच से पहले ईडन गार्डन्स के निकट 11 लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 21, 2021 17:45 IST

Open in App

कोलकाता, 21 नवंबर भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को यहां तीसरे टी20 क्रिकेट मैच से पहले कथित रूप से गैर कानूनी रूप से टिकट बेचने के लिये ईडन गार्डन्स स्टेडियम के निकट 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 60 मैच टिकटों को बड़ी कीमत पर बेचा गया था जिन्हें गिरफ्तार किये लोगों से प्राप्त किया गया।

सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्टेडियम और आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या