न्यूजीलैंड ने टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत को शीर्ष से हटाया

By भाषा | Published: June 13, 2021 08:58 PM2021-06-13T20:58:42+5:302021-06-13T20:58:42+5:30

New Zealand removes India from top of Test team rankings | न्यूजीलैंड ने टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत को शीर्ष से हटाया

न्यूजीलैंड ने टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत को शीर्ष से हटाया

googleNewsNext

दुबई, 13 जून न्यूजीलैंड ने बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट टीम रैंकिंग में रविवार को भारत को शीर्ष स्थान से हटा दिया।

भारत के खिलाफ 18 जून से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से पहले न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ ही दो मैचों की श्रृंखला 1-0 से अपने नाम की।

पिछली रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम दूसरे स्थान पर थी लेकिन इस जीत से उसे तीन रेटिंग अंकों का फायदा हुआ और टीम शीर्ष पर पहुंच गयी।

केन विलियमसन की टीम के नाम अब 123 रेटिंग अंक हैं जबकि भारतीय टीम के 121 रेंटिंग अंक हैं। कुल अंकों के मामले में हालांकि न्यूजीलैंड भारत से पीछे है , उसके नाम 21 मैचों में कुल 2593 अंक है। भारत के 24 मैचों में 2914 अंक हैं।

ऑस्ट्रेलिया 108 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि इंग्लैंड (107) और पाकिस्तान (94) क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर है।

पिछले महीने आईसीसी टीम रैंकिंग के वार्षिक अपडेट के बाद भारतीय टीम टेस्ट में शीर्ष पायदान पर थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app