न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिल्ने को भारत के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

By भाषा | Published: October 29, 2021 03:38 PM2021-10-29T15:38:43+5:302021-10-29T15:38:43+5:30

New Zealand pacer Milne hopes for better performance against India | न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिल्ने को भारत के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिल्ने को भारत के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

googleNewsNext

दुबई, 29 अक्टूबर चोटिल लॉकी फर्ग्यूसन के स्थान पर टीम में शामिल किये गये न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को उम्मीद है कि आईसीसी टी20 विश्व कप में रविवार को भारत के खिलाफ मैच में वह अपनी लय का फायदा उठाते हुए अंतर पैदा करने में सफल रहेंगे।

मिल्ने टीम में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल थे लेकिन फर्ग्यूसन के चोटिल होने के बाद उन्हें मुख्य टीम में मौका मिला है। वह मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अंतिम एकादश में शामिल होने वाले थे लेकिन मैदान पर पहुंचने पर पता चला कि आईसीसी से उन्हें चोटिल खिलाड़ी की जगह शामिल करने के लिये मंजूरी नहीं मिली थी।

मिल्ने ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ हाँ, मुझे निश्चित रूप से ऐसा लगता है कि यह मेरे लिए लंबे समय से क्रिकेट में लगातार सबसे अच्छा दौर रहा है।’’

बिग बैश लीग, विटैलिटी ब्लास्ट एंड द हंड्रेड जैसे छोटे प्रारुप के फ्रेंचाइजी आधारित लीग टूर्नामेंटों में शानदार लय में रहे इस गेंदबाज ने कहा, ‘‘ मै इस लय का अधिकतम लाभ उठाना चाहूंगा और इस समय अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखते हुए अपने खेल में और सुधार करना चाहूंगा। मैं यहां (टी20 विश्व कप) गेंद के साथ अंतर पैदा करने और वास्तव में यह साबित करने के लिए उत्साहित हूं कि यह समय मेरे लिए प्रभावशाली है।’’

यह 29 साल का गेंदबाज हाल ही में खत्म हुई इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन्स का हिस्सा था। उनका मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अगर वह टीम का हिस्सा होते तो न्यूजीलैंड का प्रदर्शन और बेहतर हो सकता था। न्यूजीलैंड की टीम यह मैच पांच विकेट से हार गयी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल के दौरान जिस तरह की पिचें थी उस पर ध्यान दें तो तेज गेंदबाजों को असमान उछाल मिल रही थी इससे बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मेरे होने से शायद टीम थोड़ी और मजबूत होती। हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन पाकिस्तान की टीम ने आखिरी ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app