न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैकलेनाघन ने मौजूदा भारत-न्यूजीलैंड टी20 श्रृंखला को ‘अर्थहीन’ बताया

By भाषा | Published: November 20, 2021 09:19 PM2021-11-20T21:19:21+5:302021-11-20T21:19:21+5:30

New Zealand pacer McClenaghan calls the ongoing India-New Zealand T20 series 'meaningless' | न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैकलेनाघन ने मौजूदा भारत-न्यूजीलैंड टी20 श्रृंखला को ‘अर्थहीन’ बताया

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैकलेनाघन ने मौजूदा भारत-न्यूजीलैंड टी20 श्रृंखला को ‘अर्थहीन’ बताया

googleNewsNext

आकलैंड, 20 नवंबर न्यूजीलैंड की टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मिशेल मैकलेनाघन ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही ट्वेंटी20 श्रृंखला को ‘अर्थहीन’ करार दिया।

भारत लगातार दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतकर पहले ही श्रृंखला अपने नाम कर ली है।

मैकलेनाघन ने ट्विटर पर एबी डिविलियर्स के संन्यास पर टिप्पणी की जिसके बाद एक क्रिकेट प्रशंसक ने उन्हें न्यूजीलैंड को भारत से टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में मिली हार की याद दिला दी।

इस पर मैकलेनाघन ने उत्तर दिया, ‘‘क्या वे हार गये? आपका मतलब है कि टी20 विश्व कप के 72 घंटे बाद पांच दिन में तीन मैच खेलने की एक ‘बेमतलब’ की श्रृंखला जिसमें वे ऐसी टीम के साथ खेल रहे हैं जो अपनी घरेलू परिस्थितियों में 10 दिन के आराम के बाद खेल रही है? ’’

मैकलेनाघन ने न्यूजीलैंड के लिये अंतिम मैच 2018 में खेला था।

वह टी20 विश्व कप के फाइनल में 14 नवंबर को दुबई में आस्ट्रेलिया से न्यूजीलैंड को मिली हार का जिक्र कर रहे थे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की श्रृंखला 17 नवंबर से शुरू हुई।

न्यूजीलैंड ने पहला मैच पांच और दूसरा मैच सात विकेट से गंवा दिया। तीसरा मैच रविवार को कोलकाता में खेला जायेगा।

पैंतीस वर्षीय मैकलेनाघन ने 2012 में पदार्पण के बाद 48 वनडे और 29 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app