न्यूजीलैंड क्रिकेट पुरस्कार: केन विलियमसन को चौथी बार सर रिचर्ड हैडली पदक

By भाषा | Published: April 13, 2021 05:03 PM2021-04-13T17:03:45+5:302021-04-13T17:03:45+5:30

New Zealand Cricket Awards: Kane Williamson gets Sir Richard Hadlee Medal for the fourth time | न्यूजीलैंड क्रिकेट पुरस्कार: केन विलियमसन को चौथी बार सर रिचर्ड हैडली पदक

न्यूजीलैंड क्रिकेट पुरस्कार: केन विलियमसन को चौथी बार सर रिचर्ड हैडली पदक

googleNewsNext

वेलिंगटन, 13 अप्रैल न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को मंगलवार को देश के वार्षिक क्रिकेट पुरस्कारों में सभी प्रारूपों में अच्छे प्रदर्शन के लिए छह साल में चौथी बार प्रतिष्ठित सर रिचर्ड हैडली पदक के लिए चुना गया और साथ ही वह साल के सर्वश्रेष्ट टेस्ट क्रिकेटर भी बने।

डेवोन कॉनवाय को अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय सत्र में साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुना गया। कोविड-19 महामारी के कारण लगातार दूसरे साल इन पुरस्कारों का आयोजन आनलाइन किया गया।

आईसीसी के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज विलियमसन ने घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन की बदौलत रेडपाथ कप के साथ दो पुरस्कार अपने नाम किए। विलियमसन ने टेस्ट मैचों की सिर्फ चार पारियों में 159 की औसत से 639 रन बनाए जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ हैमिल्टसन में 251 रन का उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर भी शामिल है। उन्होंने इसके बाद बे ओवल में अपने घरेलू मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक और क्राइस्टचर्च के हेगले ओवर में पाकिस्तान के खिलाफ एक और दोहरा शतक जड़ा जिससे न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही।

बल्लेबाज कॉनवाय को अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय सत्र में साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए चुना गया।

महिला वर्ग में एमेलिया केर को ड्रीम 11 सुपर स्मैश और अंतरराष्ट्रीय टी20 महिला पुरस्कार के लिए चुना गया।

ऐमी सेटरर्थवेट को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट चुना गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app