न्यूजीलैंड के दो विकेट पर 197 रन

By भाषा | Published: November 27, 2021 12:20 PM2021-11-27T12:20:36+5:302021-11-27T12:20:36+5:30

New Zealand 197 for two wickets | न्यूजीलैंड के दो विकेट पर 197 रन

न्यूजीलैंड के दो विकेट पर 197 रन

googleNewsNext

कानपुर, 27 नवंबर तेज गेंदबाज उमेश यादव ने लंच से ठीक पहले केन विलियमसन को सस्ते में आउट करके भारत को राहत दिलाई जबकि न्यूजीलैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक दो विकेट पर 197 रन बना लिये ।

उमेश ने दूसरी नयी गेंद से कामयाबी हासिल की और आफ स्टम्प पर जाती उनकी गेंद पर विलियमसन चकमा खाकर पगबाधा आउट हो गए। उन्होंने 64 गेंदें खेलकर 18 रन बनाये ।

न्यूजीलैंड ने पहले सत्र में 68 रन जोड़े और अब वह भारत के पहली पारी के स्कोर 345 रन से 148 रन पीछे है ।

सलामी बल्लेबाज विल यंग पहले टेस्ट शतक से चूक गए और 218 गेंद में 89 रन बनाने के बाद रविचंद्रन अश्विन का शिकार हुए । वहीं टॉम लाथम 82 रन बनाकर खेल रहे हैं ।उन्होंने 239 गेंद की अपनी पारी में दस चौके लगाये हैं ।

विलियमसन क्रीज पर आने के बाद से सहज नहीं दिखे । उन्होंने हालांकि रविंद्र जडेजा को दो चौके लगाकर दबाव कम करने का प्रयास किया ।

पिच का मिजाज तीसरे दिन भी नहीं बदला जिससे भारत के बायें हाथ के स्पिनरों जडेजा और अक्षर पटेल को परेशानी पेश आई चूंकि उन्हें बल्लेबाजों को परेशान करने के लिये अनुकूल पिच की जरूरत होती है । अश्विन ने हालांकि प्रभावी गेंदबाजी की और यंग को स्थानापन्न विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों लपकवाया । यंग और लाथम ने पहले विकेट के लिये 151 रन जोड़े ।

यंग ने अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 15 चौके लगाये । वहीं लाथम ने फ्रंटफुट पर शानदार रक्षात्मक खेल दिखाया और ढीली गेंदों को नसीहत भी दी ।

इस सत्र के दौरान अश्विन और अंपायर नितिन मेनन के बीच बहस भी हुई । इससे पहले अश्विन जब विलियमसन को गेंदबाजी कर रहे थे तो उनके फॉलोथ्रू को लेकर मेनन ने ऐतराज जताया । अश्विन फॉलोथ्रू में ‘डेंजर एरिया’ में जा रहे थे और अंपायर ने उन्हें कई बार टोका । अंपायर का कहना था कि वह सामने आयेंगे तो उन्हें फैसले लेने में दिक्कत होगी क्योंकि कुछ नजर नहीं आयेगा । अश्विन और कप्तान अजिंक्य रहाणे से बात करने के बाद मामला सुलझ गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app