नजारा टेक का आईपीओ 17 मार्च को खुलेगा, मूल्य दायरा 1,100-1,101 रुपये प्रति शेयर

By भाषा | Published: March 12, 2021 03:54 PM2021-03-12T15:54:56+5:302021-03-12T15:54:56+5:30

Najara Tech's IPO to open on March 17, price range Rs 1,100-1,101 per share | नजारा टेक का आईपीओ 17 मार्च को खुलेगा, मूल्य दायरा 1,100-1,101 रुपये प्रति शेयर

नजारा टेक का आईपीओ 17 मार्च को खुलेगा, मूल्य दायरा 1,100-1,101 रुपये प्रति शेयर

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 12 मार्च गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 17 मार्च को खुलेगा। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 1,100-11,01 रुपये रखा गया है।

नजारा टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आईपीओ 19 मार्च को बंद होगा। एंकर निवेशक 16 मार्च को बोली लगा सकेंगे।

कंपनी को चर्चित निवेशक राकेश झुनझुनवाला का समर्थन है। कंपनी की विश्व क्रिकेट चैंपियनशिप, छोटा भीम और मोटू पतलू श्रृंखला पर गेम्स काफी लोकप्रिय हैं।

नजारा के आईपीओ के तहत प्रवर्तकों तथा मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 52,94,392 शेयरों की बिक्री की जाएगी। आईपीओ के तहत मित्र इन्फोटेक एलएलपी (प्रवर्तक), आईआईएफएल स्पेशल अपॉरच्यूनिटीज फंड, गुड गेम इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट, इंडेक्सअर्ब सिक्योरिटीज और अजीमथ इन्वेस्टमेंट्स द्वारा शेयरों की बिक्री की जाएगी।

इस पेशकश के तहत दो करोड़ रुपये तक के शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए आरक्षित रहेंगे। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर 583 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app