श्रेयस अय्यर के शतक से मुंबई ने राजस्थान को हराया

By भाषा | Published: February 27, 2021 06:58 PM2021-02-27T18:58:51+5:302021-02-27T18:58:51+5:30

Mumbai beat Rajasthan by Shreyas Iyer's century | श्रेयस अय्यर के शतक से मुंबई ने राजस्थान को हराया

श्रेयस अय्यर के शतक से मुंबई ने राजस्थान को हराया

googleNewsNext

जयपुर, 27 फरवरी कप्तान श्रेयस अय्यर के 116 रन और शारदुल ठाकुर (50 रन पर चार विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप डी मैच में शनिवार को यहां राजस्थान को 67 रन से हराया।

यह मुंबई की लगातार चौथी जीत है। टीम इससे पहले दिल्ली, महाराष्ट्र और पुडुचेरी को हरा चुकी है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे मुंबई ने अय्यर की 103 गेंद में 116 रन की पारी की बदौलत सात विकेट पर 317 रन का स्कोर खड़ा किया।

मुंबई ने इसके बाद ठाकुर की धारदार गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान को 250 रन पर समेट दिया।

युवा यशस्वी जायसवाल (38) और पृथ्वी साव (36) ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़कर मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई। राजस्थान ने हालांकि इन दोनों सलामी बल्लेबाजों को जल्दी जल्दी पवेलियन भेजकर मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 83 रन कर दिया।

अय्यर ने इसके बाद राजस्थान के गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर बल्लेबाजी की और 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से टूर्नामेंट का दूसरा शतक पूरा किया। उन्हें सरफराज खान (30) और सूर्यकुमार यादव (29) का अच्छा साथ मिला। अय्यर ने सरफराज के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 और सूर्यकुमार के साथ चौथे विकेट के लिए 56 रन जोड़े।

रवि बिश्नोई ने 46वें ओवर में अय्यर को बोल्ड किया जिसके बाद आकाश पार्कर ने 15 गेंद में 24 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया।

राजस्थान की ओर से बायें हाथ के स्पिनर शुभम शर्मा ने 59 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

राजस्थान की टीम मनेंदर सिंह (40) और महिपाल लोमरोर (76) के बीच तीसरे विकेट की 101 रन की साझेदारी के बावजूद कभी लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी।

दिल्ली ने महाराष्ट्र को तीन विकेट से शिकस्त दी। महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अजिम काजी (91) और केदार जाधव (86) की पारियों की बदौलत सात विकेट पर 328 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में दिल्ली ने शिखर धवन (153) और ध्रुव शोरे (61) के बीच पहले विकेट की 136 रन की पारी की बदौलत चार गेंद शेष रहते सात विकेट पर 330 रन बनाकर जीत दर्ज की।

पुडुचेरी ने शेल्डन जैकसन की 104 रन की पारी की बदौलत नौ विकेट पर 227 रन बनाने के बाद हिमाचल प्रदेश को 123 रन पर ढेर करके 104 रन से जीत दर्ज की। पुडुचेरी की ओर से सागर उदेशी ने चार जबकि कन्नन विग्नेश ने तीन विकेट चटकाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app