इंग्लैंड के ज्यादातर खिलाड़ी कोविड-19 से प्रभावित आईपीएल से स्वदेश लौंटे

By भाषा | Published: May 5, 2021 04:16 PM2021-05-05T16:16:20+5:302021-05-05T16:16:20+5:30

Most of England players returned home from IPL affected by Kovid-19 | इंग्लैंड के ज्यादातर खिलाड़ी कोविड-19 से प्रभावित आईपीएल से स्वदेश लौंटे

इंग्लैंड के ज्यादातर खिलाड़ी कोविड-19 से प्रभावित आईपीएल से स्वदेश लौंटे

googleNewsNext

लंदन, पांच मई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग ले रहे इंग्लैंड के 11 में से आठ खिलाड़ी बुधवार को स्वदेश लौट गये जिसमें जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टॉ भी शामिल हैं।

भारत के चार खिलाड़ियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद आयोजकों को मंगलवार को इस टी20 लीग को निलंबित करना पड़ा।

स्काई स्पोर्ट्स के मुताबिक सैम कुरेन, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, क्रिस वोक्स, मोइन अली और जेसन रॉय ब्रिटेन में वापस आ गए हैं।

इंग्लैंड के सीमित ओवरों के प्रारूप के कप्तान इयोन मोर्गन, डेविड मलान और क्रिस जॉर्डन के अगले 48 घंटे में भारत से निकलने की संभावना है।

ब्रिटने ने इस महामारी के कारण भारत को ‘रेड लिस्ट (खतरे की सूची)’ में रखा है और ऐसे में इन क्रिकेटरों को 10 दिनों तक सरकार द्वारा अनुमोदित सुविधा में पृथकवास में रहना होगा।

आईपीएल ने सभी विदेशी क्रिकेटरों को सुरक्षित स्वदेश वापसी का भरोसा दिया है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कम से कम 15 मई तक भारत से आने वाले पर प्रतिबंध लगाया है ऐसे में वहां के क्रिकेटर घर वापसी से पहले मालदीव या श्रीलंका में रूक सकते है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app