पैसा बोलता है, भारत को कोई मना नहीं करेगा , ख्वाजा ने टीमों का पाक दौरा रद्द होने पर कहा

By भाषा | Published: September 23, 2021 06:24 PM2021-09-23T18:24:19+5:302021-09-23T18:24:19+5:30

Money speaks, no one will deny India, said Khawaja on cancellation of teams' Pakistan tour | पैसा बोलता है, भारत को कोई मना नहीं करेगा , ख्वाजा ने टीमों का पाक दौरा रद्द होने पर कहा

पैसा बोलता है, भारत को कोई मना नहीं करेगा , ख्वाजा ने टीमों का पाक दौरा रद्द होने पर कहा

googleNewsNext

मेलबर्न, 23 सितंबर पाकिस्तान में जन्में आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा ने कहा है कि ‘ पैसा बोलता है ’ और दुनिया की कोई टीम भारत दौरे से इनकार नहीं करेगी लेकिन पाकिस्तान या बांग्लादेश का दौरा रद्द करना खिलाड़ियों और संगठनों के लिये आसान है ।

न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की देश में बहाली की पाकिस्तान की कोशिशों को करारा झटका लगा ।

ख्वाजा ने ‘ द आस्ट्रेलियन एसोसिएट प्रेस’ से कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि खिलाड़ियों और संगठनों के लिये पाकिस्तान को मना करना आसान है क्योंकि वह पाकिस्तान है । बांग्लादेश के मामले में भी यह कहा जा सकता है । लेकिन अगर समान हालात होते तो भी भारत को कोई मना नहीं करता ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम सभी जानते हैं कि पैसा बोलता है और यही सबसे बड़ा कारण है । वे बार बार साबित करते आये हैं कि वहां क्रिकेट खेलना सुरक्षित है । मुझे लगता है कि वहां जाकर खेलने से इनकार का कोई कारण नहीं है ।’’

आस्ट्रेलियाई टीम को अगले साल पाकिस्तान का दौरा करना है और ख्वाजा ने कहा कि उन्हें वहां जाकर खेलने से कोई परेशानी नहीं है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ वहां सुरक्षा के भारी इंतजाम हैं । मैने यही सुना है कि लोग महफूज हैं । पीएसएल खेलने वाले खिलाड़ियों ने भी यही कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app