शिवाजी बनर्जी को मरणोपरांत मोहन बागान रत्न

By भाषा | Published: July 14, 2021 09:27 PM2021-07-14T21:27:44+5:302021-07-14T21:27:44+5:30

Mohun Bagan Ratna posthumous to Shivaji Banerjee | शिवाजी बनर्जी को मरणोपरांत मोहन बागान रत्न

शिवाजी बनर्जी को मरणोपरांत मोहन बागान रत्न

googleNewsNext

कोलकाता, 14 जुलाई पेले की कप्तानी वाले कोस्मोस क्लब के खिलाफ यहां 1977 में नुमाइशी फुटबॉल मैच खेलने वाले भारत के पूर्व गोलकीपर शिवाजी बनर्जी को मरणोपरांत मोहन बागान रत्न सम्मान प्रदान किया जायेगा ।

क्लब की कार्यकारी समिति के सदस्यों ने फीजी के स्ट्राइकर रॉय कृष्णा को वर्ष 2020 . 21 का सव्रश्रेष्ठ फुटबॉलर चुना जिनके शानदार प्रदर्शन के दम पर एटीके मोहन बागान इंडियन सुपर लीग में उपविजेता रहा ।

बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 100 मीटर बाधा दौड़ और ऊंची कूद जीतने वाली बिदिशा कुंडू को सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना गया ।

क्लब ने यह भी कहा कि कोरोना महामारी के कारण मोहन बागान दिवस का आयोजन वर्चुअल होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app