मैकाय का आलराउंड प्रदर्शन, न्यूजीलैंड ने श्रृंखला बराबर की

By भाषा | Published: March 30, 2021 02:55 PM2021-03-30T14:55:53+5:302021-03-30T14:55:53+5:30

McKay's all-round performance, New Zealand equalized the series | मैकाय का आलराउंड प्रदर्शन, न्यूजीलैंड ने श्रृंखला बराबर की

मैकाय का आलराउंड प्रदर्शन, न्यूजीलैंड ने श्रृंखला बराबर की

googleNewsNext

नेपियर, 30 मार्च फ्रांसिस मैकाय ने पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के बावजूद आलराउंड प्रदर्शन किया जिससे न्यूजीलैंड की महिला टीम ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां आस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की।

कप्तान सोफी डिवाइन के सुबह बीमार पड़ जाने के कारण मैकाय को टीम में जगह मिली लेकिन गेंदबाजी करते समय उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। इसके बावजूद मैकाय ने पारी का आगाज भी किया 39 गेंदों पर 46 रन बनाये जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल हैं।

मैकाय के अलावा एमिलिया केर ने 36 रन का योगदान दिया। जब केर आउट हुई तब न्यूजीलैंड को 18 गेंदों पर 29 रन चाहिए थे। ऐसे में मैडी ग्रीन (नाबाद 16) और हन्नाह रोव (नाबाद 14) ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली और टीम का स्कोर छह विकेट पर 131 रन पर पहुंचाकर उसे जीत दिलायी। ग्रीन ने आखिरी गेंद पर विजयी चौका लगाया।

इससे पहले आस्ट्रेलियाई टीम ने बेथ मूनी के नाबाद 61 तथा कप्तान मेग लैनिक (27) और राचेल हेन्स (29) के उपयोगी योगदान के बावजूद चार विकेट पर 129 रन बनाये थे। आस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर रोकने में मैकाय ने अहम भूमिका निभायी। इस ऑफ स्पिनर ने नयी गेंद संभाली और चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिये।

तीसरा और निर्णायक टी20 मैच एक अप्रैल को ऑकलैंड में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की श्रृंखला होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app