मैनचेस्टर यूनाईटेड के सह मालिक की कंपनी ने यूएई टी20 लीग की फ्रेंचाइजी खरीदी

By भाषा | Published: December 1, 2021 04:39 PM2021-12-01T16:39:59+5:302021-12-01T16:39:59+5:30

Manchester United co-owner's company buys UAE T20 league franchise | मैनचेस्टर यूनाईटेड के सह मालिक की कंपनी ने यूएई टी20 लीग की फ्रेंचाइजी खरीदी

मैनचेस्टर यूनाईटेड के सह मालिक की कंपनी ने यूएई टी20 लीग की फ्रेंचाइजी खरीदी

googleNewsNext

दुबई, एक दिसंबर इंग्लैंड के शीर्ष फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाईटेड के सह अध्यक्ष अवराम ग्लेजर की कंपनी लांसर कैपिटल ने क्रिकेट की दुनिया में कदम रखते हुए यूएई टी20 लीग की फ्रेंचाइजी खरीद ली है।

यूएई टी20 लीग के अध्यक्ष और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल जरूनी ने लीग में ग्लेजर का स्वागत किया।

जरूनी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘खेल संपत्तियों में दीर्घकालिक निवेश करने वाला साझेदार मिलना यूएई टी20 लीग के व्यावसायिक मॉडल की मजबूती और हितधारकों को इससे होने वाले फायदे का सबूत है।’’

लांसर कैपिटल ने खेलों से जुड़ी कई टीम में निवेश किया है। ग्लेजर सुपर बाउल रग्बी चैंपियन टेम्पा बे बुकानीर्स के भी मालिक हैं। वह 2005 से मैनचेस्टर यूनाईटेड के सह अध्यक्ष हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app