कोहली ने मैराडोना के निधन पर कहा, खेल जगत ने एक जीनियस गंवा दिया

By भाषा | Published: November 26, 2020 08:12 PM2020-11-26T20:12:14+5:302020-11-26T20:12:14+5:30

Kohli said on Maradona's death, sports lost a genius | कोहली ने मैराडोना के निधन पर कहा, खेल जगत ने एक जीनियस गंवा दिया

कोहली ने मैराडोना के निधन पर कहा, खेल जगत ने एक जीनियस गंवा दिया

googleNewsNext

सिडनी, 26 नवंबर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को अर्जेन्टीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो मैराडोना को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ‘हमने एक जीनियस खो दिया और उनकी कमी कभी पूरी नहीं जी जा सकती’।

मैराडोना का बुधवार को ब्यूनस आयर्स में अपने घर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 60 बरस के थे। मस्तिष्क की सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने के दो हफ्ते बाद मैराडोना का निधन हो गया।

कोहली ने बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट संदेश में कहा, ‘‘यह फुटबॉल के लिए बेहद दुखद दिन है, यह खेलों के लिए बेहद दुखद है क्योंकि हमने एक जीनियस गंवा दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने ऐसे व्यक्ति को गंवा दिया जिसने कई पीढ़ियों के लोगों को प्रेरित किया है और ये लोग सिर्फ खेल से नहीं जुड़े थे। उन्होंने लोगों के जीवन को भी प्रभावित किया।’’

कोहली ने कहा, ‘‘लोग उन्हें खेलते हुए देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते थे और ऐसा कुछ ही लोगों को देखकर होता है और वे उनमें से एक थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने जो किया वह कोई जीनियस ही कर सकता है और इस कमी की भरपाई नहीं की जा सकती। फुटबॉल के कुछ महान खिलाड़ी पहले ही यह कह चुके हैं और मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app