कोहली तीसरी बार बने इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर, शिखर धवन ने भी जीता खास अवॉर्ड

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भले ही आईपीएल से निराशा हाथ लगी हो, लेकिन उनके लिए एक बड़ी खबर आई है।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 29, 2018 12:23 IST2018-05-29T12:23:17+5:302018-05-29T12:23:17+5:30

Kohli Named International Cricketer of the Year, Shikhar become batsman of the year | कोहली तीसरी बार बने इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर, शिखर धवन ने भी जीता खास अवॉर्ड

कोहली तीसरी बार बने इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर, शिखर धवन ने भी जीता खास अवॉर्ड

मुंबई, 29 मई। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भले ही आईपीएल से निराशा हाथ लगी हो, लेकिन उनके लिए एक बड़ी खबर आई है। कोहली को साल 2017-18 के लिए साल का इंटरनेशनल क्रिकेटर चुना गया है। कोहली को तीसरी बार इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। कोहली ने इससे पहले साल 2011-12 और 2013-14 में यह पुरस्कार अपने नाम किया था।

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को साल का इंटरनेशनल बल्लेबाज चुना गया है। वहीं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को वर्ष का अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज चुना गया है। अपने जमाने के मशहूर विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर को जीवनपर्यंत उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर की पारी को बेजोड़ पारी चुना गया है। हरमनप्रीत ने पिछले साल महिला वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले मयंक अग्रवाल को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ घरेलू खिलाड़ी और शुभमान गिल को सर्वश्रेष्ठ अंडर-19 खिलाड़ी चुना गया है।

अफगानिस्तान के राशिद खान को साल 2017-18 का सर्वश्रेष्ठ टी-20 गेंदबाज और न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो को सर्वश्रेष्ठ टी-20 बल्लेबाज का पुरस्कार मिला है। वहीं अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से गेंदबाजों के पसीने छुड़ाने वाले वेस्टइंडीज क्रिस गेल को 'पॉपुलर च्वाइस अवार्ड' दिया गया।

Open in app