वनडे में सबसे तेजी से 12000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने कोहली, तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ा

By भाषा | Published: December 2, 2020 12:20 PM2020-12-02T12:20:33+5:302020-12-02T12:20:33+5:30

Kohli becomes fastest batsman to complete 12000 runs in ODIs, breaks Tendulkar's record | वनडे में सबसे तेजी से 12000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने कोहली, तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ा

वनडे में सबसे तेजी से 12000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने कोहली, तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ा

googleNewsNext

कैनबरा, दो दिसंबर भारतीय कप्तान विराट कोहली बुधवार को सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़कर एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 12000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए ।

कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी मैच के दौरान यह रिकार्ड बनाया ।

कोहली को मैच से पहले इस आंकड़े तक पहुंचने के लिये 23 रन की जरूरत थी । उन्होंने अपनी 242वीं पारी में सीन एबोट की गेंद पर 13वें ओवर में एक रन लेकर यह रन पूरे किये ।

तेंदुलकर 300 पारियों में इस मुकाम तक पहुंचे थे ।

भारतीय कप्तान का वनडे में औसत 60 के करीब है और उनके नाम 43 शतक तथा 59 अर्धशतक है । उन्होंने 2008 में वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था ।

वह बुधवार को 63 गेंद में 78 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर एलेक्स कारे को कैच देकर आउट हुए ।

तेंदुलकर ने 1989 से 2012 के बीच 463 वनडे में 44 . 83 की औसत से 18426 रन बनाये जिसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक शामिल थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app