जोयसा ने किसी भी तरह के गलत काम से इनकार किया

By भाषा | Published: November 20, 2020 05:57 PM2020-11-20T17:57:56+5:302020-11-20T17:57:56+5:30

Joysa denied any wrongdoing | जोयसा ने किसी भी तरह के गलत काम से इनकार किया

जोयसा ने किसी भी तरह के गलत काम से इनकार किया

googleNewsNext

कोलंबो, 20 नवंबर श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर नुवान जोयसा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के स्वतंत्र पंचाट द्वारा तीन आरोपों में भ्रष्टाचार का दोषी पाए जाने के बाद शुक्रवार को किसी भी तरह के गलत काम में संलिप्त होने से इनकार किया।

मैच फिक्सिंग के आरोपों में पहले ही निलंबन का सामना कर रहे जोयसा पर नवंबर 2018 में आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत आरोप लगाए गए थे और गुरुवार को उन्हें सभी आरोपों में दोषी करार दिया गया। श्रीलंका के इस पूर्व अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज ने स्वतंत्र भ्रष्टाचार रोधी पंचाट के समक्ष सुनवाई के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया था।

आईसीसी ने कहा कि जोयसा निलंबित रहेंगे और उनकी सजा की घोषणा बाद में की जाएगी।

जोयसा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं उस समय स्तब्ध हो गया जब मुझे बताया गया कि आईसीसी ने प्रेस बयान जारी करके कहा है कि मुझे उन आरोपों का दोषी पाया गया है जो काम मैंने कभी किया ही नहीं।’’

जोयसा ने कहा कि 18 सितंबर को सुनवाई खत्म करने वाले आईसीसी को 30 दिन के भीतर फैसला की घोषणा करनी थी लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने वकील को आईसीसी को लिखने के लिए कहा।

जोयसा ने कहा कि आईसीसी के जांचकर्ताओं ने उनसे अंग्रेजी में बात की जिसे वह समझ नहीं पाए और उन्होंने साथ ही दावा किया कि उन्हें अपनी मातृभाषा सिंहला में जवाब देने की स्वीकृति नहीं दी गई।

इस पूर्व तेज गेंदबाज को यूएई में एक टी20 लीग के दौरान भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोपों में मई 2019 में अस्थाई रूप से निलंबित किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app