झारखंड उच्च न्यायालय ने न्यूजीलैंड, भारत के 20-20 मैच के आयोजन की अनुमति दी

By भाषा | Published: November 19, 2021 01:34 AM2021-11-19T01:34:46+5:302021-11-19T01:34:46+5:30

Jharkhand High Court allows New Zealand, India 20-20 match to be held | झारखंड उच्च न्यायालय ने न्यूजीलैंड, भारत के 20-20 मैच के आयोजन की अनुमति दी

झारखंड उच्च न्यायालय ने न्यूजीलैंड, भारत के 20-20 मैच के आयोजन की अनुमति दी

googleNewsNext

रांची, 18 नवंबर झारखंड उच्च न्यायालय ने भारत-न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को रांची में होने वाले 20-20 क्रिकेट मैच के आयोजन को अनुमति दे दी।

उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रविरंजन और न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की पीठ ने बृहस्पतिवार को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए आयोजकों को स्टेडियम की सौ प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ मैच को आयोजित करने की अनुमति दे दी। अदालत ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय मैच है और इसे इस चरण में रोका नहीं जा सकता है।

याचिकाकर्ता को यह छूट दी गई है कि वह इस मामले को आगे भी अदालत के समक्ष उठा सकता है कि कोविड-19 महामारी के वर्तमान हालात में इस मैच के लिए झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के मैदान में पूरी दर्शक क्षमता से मैच कराने की छूट राज्य सरकार ने किस आधार पर दी।

अधिवक्ता धीरज कुमार ने कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर 100 प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ मैच आयोजित करने पर आपत्ति जताते हुए अदालत में याचिका दायर की थी। भारत-न्यूजीलैंड के बीच 20-20 मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच शुक्रवार को रांची में होना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app