IPL 2020: यूएई में गर्मी से परेशान हुए रिकी पोंटिंग, कोच रिकी पोंटिंग ने खिलाड़ियों को दी ये चेतावनी

रिकी पोंटिंग ने टीम में रविचंद्रन अश्विन और अजिंक्य रहाणे का स्वागत किया और कहा कि इन दोनों के आने से टीम अधिक अनुभवी बन गयी है...

By भाषा | Published: September 2, 2020 03:46 PM2020-09-02T15:46:25+5:302020-09-02T15:46:25+5:30

IPL 2020: Ricky Ponting Says He Is Not Going Over-Train Players In First Three Weeks | IPL 2020: यूएई में गर्मी से परेशान हुए रिकी पोंटिंग, कोच रिकी पोंटिंग ने खिलाड़ियों को दी ये चेतावनी

IPL 2020: यूएई में गर्मी से परेशान हुए रिकी पोंटिंग, कोच रिकी पोंटिंग ने खिलाड़ियों को दी ये चेतावनी

googleNewsNext

दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू होने से पहले उनकी टीम के अभ्यास सत्र बहुत अधिक हैं और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की गर्मी को देखते अभ्यास की अवधि प्रत्येक सत्र के बाद टीम की स्थिति पर निर्भर करेगी।

पोंटिंग ने दुबई पहुंचने पर छह दिन तक पृथकवास पर रहने के बाद मंगलवार को पहली बार अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। यहां का मौसम सभी टीमों के लिये चुनौती हैं और पोंटिंग ने कहा कि वे अभ्यास सत्र को बेहतर रूप से व्यवस्थित करके इससे पार पा सकते हैं।

पोंटिंग ने टीम के बयान में कहा, ‘‘हमारे पास बहुत अधिक खिलाड़ी नहीं है इसलिए हमें पिछले साल की तुलना में अपने अभ्यास सत्र को बेहतर तरीके से व्यवस्थित करना होगा। मैंने खिलाड़ियों से साफ कर दिया है कि पहले तीन सप्ताह हम बहुत अधिक अभ्यास नहीं करेंगे। मेरा मानना है कि पहले मैच से पूर्व हमारा अभ्यास अधिक मायने रखेगा। मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी पहले मैच से पूर्व शारीरिक, तकनीकी और रणनीतिक तौर पर अपने चरम पर रहें।’’

पोंटिंग ने कहा, ‘‘हमने अपने पहले मैच में पूर्व 20 अभ्यास सत्र का कार्यक्रम बनाया है जो मेरे विचार में बहुत अधिक हैं इसलिए हमें देखना होगा कि प्रत्येक सत्र के बाद खिलाड़ियों की स्थिति कैसी है और फिर उसी अनुसार फैसला करेंगे।’’

पोंटिंग ने कहा, ‘‘ये दोनों ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं और लंबे समय से भारतीय टीम से जुड़े हैं। अश्विन आईपीएल इतिहास का सबसे सफल स्पिनर रहा है और रहाणे भी लंबे समय से राजस्थान रॉयल्स का बखूबी प्रतिनिधित्व कर रहा था। हमारे पास श्रेयस (अय्यर) के रूप में युवा कप्तान है लेकिन मैदान पर अन्य अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी से हमें बहुत मदद मिलेगी।’’

Open in app