बल्लेबाजी क्रम को लेकर बोले अजिंक्य रहाणे- नहीं रही कभी शिकायत

विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चौथे स्थान के लिए किसी की जगह अभी पक्की नहीं हुई है। इस बात की हालांकि बहुत कम संभावना है कि वह विश्व कप में भारत के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के दावेदार होंगे। लेकिन 90 वनडे खेल चुके रहाणे अपनी मैचों की संख्या जरूर बढ़ाना चाहेंगे।

By भाषा | Published: March 19, 2019 10:41 PM2019-03-19T22:41:54+5:302019-03-19T22:41:54+5:30

IPL 2019: I Have Never Had Complaints About my Batting Slot: Rahane | बल्लेबाजी क्रम को लेकर बोले अजिंक्य रहाणे- नहीं रही कभी शिकायत

बल्लेबाजी क्रम को लेकर बोले अजिंक्य रहाणे- नहीं रही कभी शिकायत

googleNewsNext

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को सीमित ओवर प्रारूप में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं लेकिन एकदिवसीय में बल्लेबाजी क्रम के चौथे स्थान के बारे में वह ज्यादा सोचकर दबाव नहीं लेना चाहते।

विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चौथे स्थान के लिए किसी की जगह अभी पक्की नहीं हुई है। इस बात की हालांकि बहुत कम संभावना है कि वह विश्व कप में भारत के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के दावेदार होंगे। लेकिन 90 वनडे खेल चुके रहाणे अपनी मैचों की संख्या जरूर बढ़ाना चाहेंगे।

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे अपनी बल्लेबाजी क्रम के बारे में कभी कोई शिकायत नहीं रही है और जहां भी मुझे मौका मिला मैंने प्रदर्शन किया है। मैं भारतीय टीम में चौथे क्रम के बल्लेबाजी के बारे में सोचकर खुद पर कोई दबाव नहीं डालना चाहता। मैं समझता हूं कि बल्लेबाजी क्रम बहुत सारी चीजों पर निर्भर करता है। मैं भारत के लिए किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं।’’ 

Open in app