नई दिल्ली, 26 अप्रैल: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर बुधवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति (स्लो ओवर रेट) के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस मैच में कोहली की टीम आरसीबी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसे चेन्नई ने कप्तान धोनी की 34 गेंदों में 70 रन की तूफानी पारी की बदौलत 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
आईपीएल द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, 'न्यूनतम ओवर गति के तहत आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत ये उनकी टीम की पहली गलती है, इसलिए कोहली पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।'
विराट कोहली की टीम इस सीजन में बेहद खराब दौर से गुजर रही है और अब तक खेले गए 6 में से 5 मैच गंवा चुकी है। बुधवार को अपने घर में खेले गए मैच में उसे शानदार बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
लेकिन धोनी और अंबाती रायूडु की धुआंधार बैटिंग के आगे उसकी एक न चली और उसे सीजन की एक और शिकस्त झेलनी पड़ी। कप्तान कोहली इस मैच में खुद बल्ले से नाकाम रहे और 18 रन ही बना सके। इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से कुल 33 छक्के लगे जो किसी भी आईपीएल मैच में लगे सबसे ज्यादा छक्के हैं।