नई दिल्ली, 26 अप्रैल: एमएस धोनी की दमदार बैटिंग की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने बुधवार को खेले गए आईपीएल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया। धोनी की 34 गेंदों में 70 रन की नाबाद पारी की बदौलत चेन्नई ने आरसीबी से मिले 206 रन के लक्ष्य को दो गेंदें बाकी रहते ही हासिल कर लिया। चेन्नई की ये 6 मैचों में पांचवी जीत है और वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। वहीं बैंगलोर की ये 6 मैचों में चौथी हार है और वह छठे नंबर पर आ गई है।
धोनी बने टी20 क्रिकेट में 5000 रन बनाने वाले पहले कप्तान
इस मैच में तूफानी अर्धशतक जड़ने के साथ ही एमएस धोनी ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज किया। धोनी टी20 क्रिकेट में कप्तान के तौर पर 5000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर गौतम गंभीर (4242) और तीसरे नंबर पर विराट कोहली (3591) हैं। इस मैच की समाप्ति तक कप्तान के तौर पर धोनी के रनों की संख्या 5010 तक पहुंच गई।
धोनी ने चौथी बार दिलाई छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत
धोनी ने आईपीएल में चौथी बार अपनी टीम को छक्का लगाकर जीत दिलाई। उन्होंने तीन बार ये कारनाम चेन्नई के लिए जबकि एक बार राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के लिए किया है। धोनी चेन्नई को 2008, 2010 और 2018 में छक्का लगातक चेन्नई को जीत दिला चुके हैं। वहीं उन्होंने 2016 में पुणे सुपरजाएंट को छक्का लगाकर जीत दिलाई थी। (पढ़ें: IPL 2018: चेन्नई vs आरसीबी मैच में हुई छक्कों की बरसात, टूट गए सारे रिकॉर्ड)
इस मैच में बना सबसे ज्यादा छक्कों का नया रिकॉर्ड
इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से कुल 33 छक्के लगे जो आईपीएल इतिहास में एक मैच में सर्वाधिक छक्कों का नया रिकॉर्ड है। इन 33 छक्कों में से 17 छक्के चेन्नई और 16 छक्के आरसीबी की तरफ से लगे। इससे पहले सिर्फ एक टी20 मैच में 34 छक्के लगे थे, जो सेंट्रल डिस्ट्रिकट्स और ओटागा के बीच खेला गया था।