चोटिल अय्यर बायो बबल से बाहर निकले, कहा दमदार वापसी करूंगा

By भाषा | Published: March 25, 2021 04:32 PM2021-03-25T16:32:05+5:302021-03-25T16:32:05+5:30

Injured Iyer gets out of bio bubble, says I will come back strong | चोटिल अय्यर बायो बबल से बाहर निकले, कहा दमदार वापसी करूंगा

चोटिल अय्यर बायो बबल से बाहर निकले, कहा दमदार वापसी करूंगा

googleNewsNext

पुणे, 25 मार्च भारत के चोटिल बल्लेबाज श्रेयस अय्यर जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) से बाहर निकल गये हैं क्योंकि कंधे की चोट के कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के बाकी बचे मैचों और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूरे सत्र में नहीं खेल पाएंगे।

इस बल्लेबाज ने हालांकि दमदार वापसी का वादा किया है।

इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को पहले वनडे के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय अय्यर के बायें कंधे की हड्डी खिसक गयी थी जिसका उन्हें आपरेशन करवाना पड़ेगा। इस कारण वह कम से कम चार महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘श्रेयस अय्यर जैव सुरक्षित वातावरण से बाहर निकल गये हैं। ’’

इससे पहले अय्यर ने कहा कि वह चोट से उबरने के बाद दमदार वापसी करने के लिये प्रतिबद्ध हैं।

अय्यर ने ट्वीट किया, ‘‘कहा जाता है न कि जितना बड़ा झटका उतनी दमदार वापसी। मैं जल्द ही वापसी करूंगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपके संदेशों को पढ़ रहा हूं तथा इस प्यार और समर्थन से अभिभूत हूं। सभी का तहेदिल से आभार। ’’

इस 26 वर्षीय बल्लेबाज के इंग्लिश काउंटी टीम लंकाशर की तरफ से एकदिवसीय टूर्नामेंट में खेलने की संभावना भी नहीं है।

लंकाशर ने 23 जुलाई से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिये अय्यर को अनुबंधित करने की घोषणा सोमवार को की थी।

पहले वनडे में इंग्लैंड की पारी के आठवें ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंद को जॉनी बेयरस्टॉ ने ड्राइव किया जिसे रोकने के लिये अय्यर ने डाइव लगायी और वह चोटिल हो गये। वह दर्द से कराह उठे और उन्हें तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा था।

बीसीसीआई ने मंगलवार को बताया था कि अय्यर के बायें कंधे की हड्डी खिसक गयी है।

अय्यर ने आईपीएल के पिछले सत्र में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई की थी। उनकी अनुपस्थिति में दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत, आस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ या ऑफ स्पिनर आर अश्विन को कप्तानी सौंप सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app