भारत का कुलदीप को टीम में नहीं रखने का फैसला हास्यास्पद : वान

By भाषा | Published: February 5, 2021 07:34 PM2021-02-05T19:34:35+5:302021-02-05T19:34:35+5:30

India's decision not to keep Kuldeep in the team is ridiculous: Van | भारत का कुलदीप को टीम में नहीं रखने का फैसला हास्यास्पद : वान

भारत का कुलदीप को टीम में नहीं रखने का फैसला हास्यास्पद : वान

googleNewsNext

लंदन, पांच फरवरी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के लिये बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को टीम में नहीं रखने के लिये भारतीय टीम प्रबंधन की आलोचना करते हुए इसे ‘हास्यास्पद फैसला’ करार दिया।

कुलदीप पिछले तीन महीनों से बेंच की शोभा बढ़ा रहे हैं। आस्ट्रेलियाई दौरे में उन्हें केवल एक वनडे खेलने का मौका मिला था।

चोट के कारण रविंद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे और इसलिए अधिकतर पूर्व खिलाड़ियों का मानना था कि कुलदीप को अंतिम एकादश में जगह मिलनी चाहिए।

वान ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘कुलदीप यादव को टीम में नहीं रखने का भारत का हास्यास्पद फैसला। अगर खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण उन्हें घरेलू पिचों पर खेलने का मौका नहीं मिल रहा है तो फिर वह कब खेलेगा। ’’

भारत ने गेंदबाजी आलराउंडर अक्षर पटेल के चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने के बाद स्टैंड बाइ शाहबाज नदीम को अंतिम एकादश में शामिल किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app