दीप्ति के अर्धशतक से भारत के तीन विकेट पर 171 रन

By भाषा | Published: June 19, 2021 06:42 PM2021-06-19T18:42:03+5:302021-06-19T18:42:03+5:30

India's 171 for three with Deepti's half-century | दीप्ति के अर्धशतक से भारत के तीन विकेट पर 171 रन

दीप्ति के अर्धशतक से भारत के तीन विकेट पर 171 रन

googleNewsNext

ब्रिस्टल, 19 जून दीप्ति शर्मा के अर्धशतक ने भारतीय महिला टीम के शनिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र क्रिकेट टेस्ट मैच को ड्रा कराने की उम्मीदें जीवंत रखीं।

पहली पारी में मुश्किल परिस्थितियों में नाबाद 29 रन बनाने वाली दीप्ति लंच से पहले आउट हुईं। उन्होंने 168 गेंद में 54 रन की पारी खेली।

इस भारतीय स्पिन आल राउंडर ने पूनम राउत के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिये 72 रन जोड़े जिससे भारतीय टीम ने चौथे और अंतिम दिन लंच तक दूसरी पारी में तीन विकेट पर 171 रन बना लिये।

पूनम राउत 83 गेंद में 39 रन बनाकर खेल रही हैं।

भारत ने सुबह के सत्र में शेफाली वर्मा का विकेट गंवाया जिन्होंने 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद दीप्ति और पूनम काफी संयमित होकर खेलीं और इन दोनों ने टीम को छह रन की बढ़त दिला दी। भारत के अभी सात विकेट बाकी हैं।

सोफी एक्लेस्टोन की गेंद पर दीप्ति का ध्यान भंग हुआ और वह गेंद को स्लॉग करने की कोशिश में लेग स्टंप पर लगा बैठी। यह लंच से पहले 58वें ओवर की अंतिम गेंद थी।

भारत ने सुबह एक विकेट पर 83 रन से आगे खेलना शुरू किया जिसके बाद सलामी बल्लेबाज शेफाली 30वें ओवर में कैथरीन ब्रंट का शिकार बनी। वह अपने रात के 55 रन के स्कोर में आठ रन ही जोड़ सकीं और टीम का स्कोर दो विकेट पर 99 रन हो गया।

एक्लेस्टोन के ओवर की पहली गेंद को सीधे छक्के के लिये भेजने के बाद एक्लेस्टोन ने अंतिम गेंद पर शेफाली को आउट किया। उनका कैच लांग आन पर ब्रंट ने लपका।

एक्लेस्टोन और ब्रंट अच्छी गेंदबाजी कर रही थीं लेकिन दीप्ति और राउत ने भी संयमित बल्लेबाजी की।

दीप्ति ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाये जिसमें आन्या श्रबसोल पर एक ड्राइव और स्वीप शॉट शामिल था।

राउत ने भी कुछ गेंदों को सीमा तक पहुंचाया लेकिन इस दौरान वह पगबाधा की दो अपील से भी बचीं और दोनों बार डीआरएस ने उन्हें बचा लिया।

दीप्ति 55वें ओवर में नटाली स्किवर की गेंद पर एक रन लेकर 50 रन तक पहुंची।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app