गांगुली समेत भारतीय खेलप्रेमियों ने दी माराडोना को श्रृद्धांजलि

By भाषा | Published: November 25, 2020 11:23 PM2020-11-25T23:23:37+5:302020-11-25T23:23:37+5:30

Indian sports enthusiasts including Ganguly pay homage to Maradona | गांगुली समेत भारतीय खेलप्रेमियों ने दी माराडोना को श्रृद्धांजलि

गांगुली समेत भारतीय खेलप्रेमियों ने दी माराडोना को श्रृद्धांजलि

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 25 नवंबर महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना के निधन से भारतीय खेल समुदाय भी शोक में डूब गया और सोशल मीडिया पर इस महानायक को श्रृद्धांजलि दी गई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि उन्होंने अपने नायक को खो दिया ।

ब्राजील के पेले के साथ दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में गिने जाने वाले माराडोना का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । दो सप्ताह पहले ही उनके दिमाग का आपरेशन हुआ था ।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई प्रमुख गांगुली ने लिखा ,‘‘ मेरा हीरो नहीं रहा । माय मैड जीनियस रेस्ट इन पीस । मैं आपके लिये फुटबॉल देखता था ।’’

गांगुली ने 2017 में कोलकाता में माराडोना के साथ एक चैरिटी मैच भी खेला था ।

भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने ट्वीट किया ,‘‘ अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना फुटबॉल के मैदान पर एक जादूगर की तरह थे । फुटबॉल ने आज एक नगीना खो दिया । उनका नाम फुटबॉल के इतिहास में हमेशा के लिये दर्ज रहेगा ।’’

चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा ,‘‘ फुटबॉल और विश्व खेल जगत ने आज महानतम खिलाड़ियों में से एक खो दिया । ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे डिएगो माराडोना । आपकी कमी खलेगी ।’’

स्टायलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा ,‘‘ खेल के महानायकों में एक एक डिएगो माराडोना का निधन । खेल जगत के लिये दुखद दिन । उनके परिवार , दोस्तों और हितैषियों के प्रति संवेदना ।’’

भारत के पूर्व हॉकी कप्तान वीरेन रासकिन्हा ने लिखा ,‘‘ तमाम यादों और पागलपन के लिये धन्यवाद ।’’

भारत के पूर्व फुटबॉलर आई एम विजयन ने लिखा ,‘‘ फुटबॉल के भगवान , भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app