रैना ने नहीं मानी विकेट के पीछे खड़े धोनी की बात, फिर गेंदबाजी में हुआ ऐसा हश्र

एक समय ऐसा भी था जब साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज क्रिस्टियन जोंकर कर रहे थे तब मैच भारत के हाथ से फिसलता नजर आ रहा था।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 28, 2018 12:44 IST2018-02-28T12:44:37+5:302018-02-28T12:44:37+5:30

India Vs South Africa: Suresh Raina Fails To Hear MS Dhoni's Instructions, Pays Price | रैना ने नहीं मानी विकेट के पीछे खड़े धोनी की बात, फिर गेंदबाजी में हुआ ऐसा हश्र

India Vs South Africa: Suresh Raina Fails To Hear MS Dhoni's Instructions, Pays Price

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे में 7 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज क्रिस्टियन जोंकर कर रहे थे तब मैच भारत के हाथ से फिसलता नजर आ रहा था।

दक्षिण अफ्रीका पारी के दौरान 14वें ओवर में सुरेश रैना गेंदबाजी कर रहे थे और सामने थे क्रिस्टियन जोंकर, जो बड़े हिट लगा रहे थे। इस ओवर में धोनी बॉलिंग के लिए सलाह दी, लेकिन उन्होंने उसे नजरअंदाज किया और इसका खामियाजा उठाना पड़ा।

रैना के ओवर की चौथी गेंद रैना स्टंप पर तेज गेंद डाला और जोंकर ने उस पर बाउंड्री लगा दिया। इसके बाद धोनी ने रैना को रोककर फील्ड चेंज किया और चिल्लाकर कहा डंडे पर तेज मत डालना... डंडे पर तेज मत डालना... डंडे पर तेज मत डालना...। धोनी के तीन बार ऐसा कहने के बाद भी रैना ने उनकी बात नहीं मानी और वहीं किया, जिसके लिए धोनी ने मना किया था। इसके बाद फिर नतीजा वहीं जोंकर ने चौका जड़ दिया। सुरेश रैना द्वारा डाले गए 14वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 12 रन बनाए थे।

धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महेंद्र सिंह धोनी अक्सर विकेट के पीछे से गेंदबाजों के साथ फिल्डर को अपना सलाह देते हैं। विराट कोहली भले ही टीम के कप्तान हों, लेकिन कई बार धोनी कप्तानी की भूमिका निभाते हैं।

Open in app