मालदीव में खेलों के बुनियादी ढांचे के लिये भारत की चार करोड़ डॉलर की ऋण सहायता की पेशकश

By भाषा | Published: February 20, 2021 08:01 PM2021-02-20T20:01:48+5:302021-02-20T20:01:48+5:30

India offers $ 40 million loan assistance for sports infrastructure in Maldives | मालदीव में खेलों के बुनियादी ढांचे के लिये भारत की चार करोड़ डॉलर की ऋण सहायता की पेशकश

मालदीव में खेलों के बुनियादी ढांचे के लिये भारत की चार करोड़ डॉलर की ऋण सहायता की पेशकश

googleNewsNext

माले, 20 फरवरी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मालदीव में खेलों के बुनियादी ढांचे के विकास के लिये शनिवार को चार करोड़ डॉलर की ऋण सहायता की पेशकश की और इस द्वीपीय देश की क्रिकेट टीम को बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेते हुए देखने की उम्मीद जतायी।

एकुवेनी स्टेडियम में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने खेलों को प्राथमिकता में रखा है और भारत उनके इस प्रयासों में उनके साथ है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मालदीव के लोगों के हितों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये देश में खेलों के बुनियादी ढांचे में विकास के लिये भारत ने चार करोड़ डॉलर की ऋण सहायता की पेशकश की है ।’’

उन्होंने कहा कि मालदीव में खेलों में अपार प्रतिभा है । उन्होंने कहा ,‘‘भारत एक विश्वस्त और भरोसेमंद साझेदार है ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं मालदीव की टीम को बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में देखने की उम्मीद करता हूं। ’’

दो देशों के दौरे के पहले चरण में यहां आये जयशंकर ने स्वास्थ्य और विदेश मंत्री केराफा नसीम को कोरोना के टीके के एक लाख अतिरिक्त डोज भी दिये । वह इसके बाद मॉरीशस जायेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app