भारत को पहली पारी में मिली बढत, अक्षर के पांच विकेट

By भाषा | Published: November 27, 2021 04:43 PM2021-11-27T16:43:42+5:302021-11-27T16:43:42+5:30

India got the lead in the first innings, Axar took five wickets | भारत को पहली पारी में मिली बढत, अक्षर के पांच विकेट

भारत को पहली पारी में मिली बढत, अक्षर के पांच विकेट

googleNewsNext

कानपुर, 27 नवंबर न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को पहली पारी में 296 रन पर आउट हो गई जिससे मेजबान को 49 रन की बढत मिल गई हालांकि भारत ने पहला विकेट जल्दी गंवा दिया ।

शुभमन गिल दूसरे ही ओवर में एक रन बनाकर काइल जैमीसन का शिकार हुए । तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत का स्कोर एक विकेट पर 14 रन था । चेतेश्वर पुजारा नौ और मयंक अग्रवाल चार रन बनाकर खेल रहे थे ।

भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाये थे । न्यूजीलैंड के लिये टॉम लाथम (95) और विल यंग (89) के बाद कोई बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सका।

भारत के लिये अक्षर पटेल ने पांच और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिये जबकि उमेश यादव और रविंद्र जडेजा को एक एक विकेट मिला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app