चार जनवरी से पहले सिडनी नहीं जायेंगी भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें : हॉकली

By भाषा | Published: December 30, 2020 01:31 PM2020-12-30T13:31:04+5:302020-12-30T13:31:04+5:30

India and Australia teams will not go to Sydney before January 4: Hawkley | चार जनवरी से पहले सिडनी नहीं जायेंगी भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें : हॉकली

चार जनवरी से पहले सिडनी नहीं जायेंगी भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें : हॉकली

googleNewsNext

मेलबर्न, 30 दिसंबर भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें अगले कुछ दिन और मेलबर्न में ही अभ्यास करेंगे और सात जनवरी से एससीजी पर शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से तीन दिन पहले ही सिडनी जायेंगी ।

आम तौर पर टीमें नववर्ष की पूर्व संध्या पर सिडनी पहुंच जाती हैं लेकिन शहर में कोरोना संक्रमण के नये मामलों के कारण इस साल खिलाड़ी और अधिकारी लंबे समय तक मेलबर्न में रहेंगे ।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली ने कहा ,‘‘ कल रात ही घोषणा हुई है कि तीसरा टेस्ट सिडनी में होगा । हम उसके अनुसार योजना बना रहे हैं । खिलाड़ी कुछ दिन और मेलबर्न में रहेंगे और टेस्ट शुरू होने से कुछ रोज पहले ही सिडनी जायेंगे ।’’

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए कल घोषणा की कि तीसरा टेस्ट सिडनी में ही होगा ।

हॉकली ने कहा कि कड़े प्रोटोकॉल रखे गए हैं ताकि प्रसारण दल सुरक्षित तरीके से चौथे टेस्ट के लिये ब्रिसबेन पहुंच सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app