Highlights रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला शुभमन गिल की वापसी हुई है ईशान किशन को प्लेइंग 11 से बाहर किया गया है
IND vs PAK: अहमदाबाद में खेले जा रहे भारत बनाम पाकिस्तान मैच में के भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले चुनी है। शुभमन गिल की वापसी हुई है। गिल के आने के कारण ईशान किशन को प्लेइंग 11 से बाहर किया गया है। वनडे विश्वकप के पाकिस्तान अब तक भारत से जीत नहीं पाया है। इसलिए बाबर की नजरें इतिहास बदलने और रोहित की नजरें इतिहास दोहराने पर होंगी।
विश्वकप में हमेशा भारी पड़ा है भारत
आईसीसी वनडे विश्वकप में भारत और पाकिस्तान पहली बार साल 1992 में भिड़े थे। सिडनी में हुए इस मुकाबले को भारत ने 43 रन से जीता था। साल 1996 में दोनों टीमों की भिड़ंत बेंगलुरु में हुई थी। यहां भी भारत ने 39 रन से बाजी मारी। 1999 के विश्वकप में मैनचेस्टर में हुए मैच में भारत ने एक बार फिर पाक टीम को 47 रन से पटकनी दी। साल 2003 के विश्वकप में भारत और पाकिस्तान सेंचुरियन में भिड़े थे। भारत ने मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया था। इस मैच में सचिन तेंदुलकर द्वारा खेली गई 98 रन की पारी को अब भी याद किया जाता है।
इसके बाद भारत पाकिस्तान की भिड़ंत साल 2011 के विश्वकप में हुई। मोहाली में खेले गए इस मैच में भारत एक बार फिर 29 रन से विजेता रहा। भारत ने इस साल विश्वकप भी जीता। 2015 में एडिलेड में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 76 रन से हराया। फिर साल 2019 में मैनचेस्टर में भारत डकवर्थ लुईस नियम से 89 रन से विजेता बना। अब अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को जब दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी तो भारत की नजर फिर से इतिहास दोहराने पर होंगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत-- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान-- अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ