गेंद से छड़छाड़ के मामले में सेकर ने कहा, आप मुझ पर उंगली उठा सकते हैं

By भाषा | Published: May 16, 2021 07:27 PM2021-05-16T19:27:37+5:302021-05-16T19:27:37+5:30

In the case of knocking off the ball, Sekar said, you can point a finger at me | गेंद से छड़छाड़ के मामले में सेकर ने कहा, आप मुझ पर उंगली उठा सकते हैं

गेंद से छड़छाड़ के मामले में सेकर ने कहा, आप मुझ पर उंगली उठा सकते हैं

googleNewsNext

मेलबर्न, 16 मई आस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाजी कोच डेविड सेकर ने 2018 में गेंद से छेड़छाड़ के मामले के बारे में रविवार को कहा कि यह बहुत बड़ी गलती थी जिसे रोका जा सकता था और इसके लिये उन पर भी उंगली उठायी जा सकती है।

इस घटना के बाद आस्ट्रेलिया की किसी भी हाल में जीत दर्ज करने की संस्कृति की समीक्षा की गयी। उस समय तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ, उप कप्तान डेविड वार्नर और गेंद से छेड़छाड़ करने वाले बल्लेबाज कैमरन बैनक्राफ्ट पर प्रतिबंध लगाया गया था लेकिन सेकर ने कहा यह सामूहिक असफलता थी।

सेकर ने ‘सिडनी मार्निंग हेरल्ड’ से कहा, ‘‘निश्चित तौर पर उस समय कई चीजें गलत हुई थी। इसके लिये लगातार उंगलियां उठायी जा रही थी। बहुत सारे लोगों को दोष दिया जा सकता है। मुझे भी दोष दिया जा सकता है। यह कोई और भी हो सकता है। इसे रोका जा सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ जो कि दुर्भाग्यपूर्ण था। ’’

उन्होंने कहा कि यह घटना हमेशा आस्ट्रेलियाई क्रिकेट से जुड़ी रहेगी और इसमें कोई कुछ नहीं कर सकता है।

सेकर ने कहा, ‘‘आप मुझ पर उंगली उठा सकते हो, आप बूफ (तत्कालीन कोच डेरेन लीमन) पर उंगली उठा सकते हैं। आप अन्य लोगों पर उंगली उठा सकते हो। निश्चित तौर पर आप ऐसा कर सकते हो। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि इससे कभी पीछा नहीं छूटेगा। हम सभी जानते हैं कि हमने बहुत बड़ी गलती की है। इसका प्रभाव तब तक पता नहीं था जब तक यह सामने नहीं आया। ’’

सेकर ने यह बयान तब दिया जबकि बैनक्राफ्ट ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को उस समय इस साजिश की जानकारी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app