ICC World Cup, AUS vs SL: आरोन फिंच ने रच दिया इतिहास, 44 सालों में नहीं हुआ था ऐसा

ICC World Cup, AUS vs SL: फिंच ने 132 गेंदों में 5 छक्कों और 15 चौकों की मदद से 153 रन बनाए। फिंच विश्व कप में सेंचुरी जड़ने वाले छठे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रहे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 15, 2019 06:16 PM2019-06-15T18:16:54+5:302019-06-15T18:16:54+5:30

ICC World Cup, Australia vs Sri Lanka: Highest individual scores by AUS captains in WC: | ICC World Cup, AUS vs SL: आरोन फिंच ने रच दिया इतिहास, 44 सालों में नहीं हुआ था ऐसा

ICC World Cup, AUS vs SL: आरोन फिंच ने रच दिया इतिहास, 44 सालों में नहीं हुआ था ऐसा

googleNewsNext

श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप-2019 के 20वें मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने इतिहास रच दिया। लंदन में मुकाबले के दौरान फिंच ने 132 गेंदों में 5 छक्कों और 15 चौकों की मदद से 153 रन बनाए। फिंच विश्व कप में सेंचुरी जड़ने वाले छठे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रहे।

इसके साथ ही वह विश्व कप में एक पारी के दौरान सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान भी बन गए। उनसे पहले ये रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम था, जिन्होंने भारत के खिलाफ जोहान्सबर्ग में साल 2003 में नाबाद 140 रन की पारी खेली थी।

विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से शतक लगाने वाले कप्तान:
153 आरोन फिंच बनाम श्रीलंका, ओवल (2019)
140* रिकी पोंटिंग बनाम भारत, जोहान्सबर्ग (2003)
120* स्टीव वॉ बनाम साउथ अफ्रीका, लीड्स (1999)
114 रिकी पोंटिंग बनाम श्रीलंका, सेंचुरियन (2003)
113 रिकी पोंटिंग बनाम स्कॉटलैंड, बस्सेटेरे (2007)
104 रिकी पोंटिंग बनाम भारत, अहमदाबाद (2011)

इस पारी के साथ ही फिंच ऑस्ट्रेलिया की ओर से विश्व कप मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन चुके हैं। इस फेहरिस्त में डेविड वॉर्नर और मैथ्यू हेडन उनसे आगे हैं।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से विश्व कप मैच में सर्वाधिक रन:
178 डेविड वॉर्नर बनाम अफगानिस्तान, पर्थ (2015)
158 मैथ्यू हेडन बनाम वेस्टइंडीज, एंटीगुआ (2007)
153 आरोन फिंच बनाम श्रीलंका, ओवल (2019)
149 एडम गिलक्रिस्ट बनाम श्रीलंका, ब्रिजटाउन (2007)

Open in app