ICC World Cup 2019, PAK vs AFG: अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा पाकिस्तान ने कायम रखी सेमीफाइनल की उम्मीदें

ICC World Cup 2019, Afg vs Pak: पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की पारी के 5वें ओवर में शाहीन अफरीदी ने लगातार गेंदों पर रहमत शाह (15) और हशमतुल्लाह शाहिदी (0) को चलता कर दिया और...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 29, 2019 01:42 PM2019-06-29T13:42:15+5:302019-06-29T22:32:38+5:30

ICC World Cup 2019, Pakistan vs Afghanistan, Live Score, Live updates, Live streaming, Live blog, Match Highlights in Hindi | ICC World Cup 2019, PAK vs AFG: अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा पाकिस्तान ने कायम रखी सेमीफाइनल की उम्मीदें

ICC World Cup 2019, PAK vs AFG: अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा पाकिस्तान ने कायम रखी सेमीफाइनल की उम्मीदें

googleNewsNext

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 36वें मुकाबले में 29 जून को पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान से हुआ, जिसमें पाकिस्तान ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने 9 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 49.4 ओवर में 7 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की पारी के 5वें ओवर में शाहीन अफरीदी ने लगातार गेंदों पर रहमत शाह (15) और हशमतुल्लाह शाहिदी (0) को चलता कर दिया। वहीं सलामी बल्लेबाज रहमत शाह 35 रन बनाकर आउट हो गए। आलम ये रहा कि अफगानिस्तान ने अपने 3 विकेट 57 रन पर ही खो दिए थे। यहां से असगर अफगान ने इकराम अली के साथ 64 रन की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। असगर 35 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए, जबकि इकराम ने 66 गेंदों में 24 रन की बेहद धीमी पारी खेली।

इनके अलावा मोहम्मद नबी (16), नजीबुल्लाह जादरान (42) और समीउल्लाह शेनवारी (नाबाद 19) ने जाबांज बल्लेबाजी कर टीम को किसी तरह चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। विपक्षी टीम की ओर से शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट झटके। उनके अलावा वहाब रियाज और इमाद वसीम को 2-2, जबकि शादाब खान को 1 सफलता हाथ लगी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और दूसरी ही गेंद पर फखर जमां (0) पवेलियन लौट गए। इसके बाद बाबर आजम और इमाम उल हक ने 72 रन की साझेदारी कर टीम को पटरी पर ला दिया।

इमाम 36 रन बनाकर आउट हुए, जबकि बाबर आजम ने 51 गेंदों में 45 रन की पारी खेली। दोनों बल्लेबाज जब आउट हुए, तो पाकिस्तान का स्कोर 81 रन पर 3 विकेट था। इसके बाद हारिस सोहेल ने 18, जबकि इमाद वसीम ने नाबाद 49 रन जोड़ टीम को 3 गेंदें शेष रहते जीत दिलाई। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी को 2-2 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा राशिद खान ने 1 विकेट झटका।

टीमें:

अफगानिस्तान: गुलबदीन नायब (कप्तान), रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, समीउल्ला शिनवारी, नजीबुल्लाह जादरान, इकराम अली ख़िल (विकेटकीपर), राशिद खान, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान।

पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, फखर जमां, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, सरफराज अहमद (विकेटकीपर/कप्तान), इमाद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी।

LIVE

Get Latest Updates

10:26 PM

पाकिस्तान ने जीता मैच

पाकिस्तान ने 2 गेंदे शेष रहते 3 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया है।

09:52 PM

पाकिस्तान को 54 रन की दरकार

पाकिस्तान को जीत के लिए 42 गेंदों में 54 रन की दरकार है। मैच काफी रोमांचक स्थिति में दिख रहा है।

09:21 PM

पाकिस्तान को पांचवां झटका

36 ओवर के खेल तक पाकिस्तान अपना पांचवां विकेट गंवा चुका है। हारिस सोहेल 27 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं।

09:01 PM

पाकिस्तान को चौथा झटका

पाकिस्तान की टीम को 29.1 ओवर में चौथा झटका लगा। मोहम्मद हफीज को मुजीब ने आउट किया। PAK 121/4 (29.2)

08:42 PM

पाकिस्तान के 100 रन पूरे

पाकिस्तान ने 25 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं। ये टीम जीत की ओर अग्रसर दिख रही है।

08:17 PM

अफगानिस्तान को तीसरी सफलता

मोहम्मद नबी ने अपने चौथे ओवर की दूसरी ही गेंद पर बाबर आजम को आउट किया। बाबार 51 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट। इसी के साथ अफगानिस्तान ने मैच में वापसी कर ली है। पाकिस्तान को यहां से जीत के लिए 147 रन की दरकार है। PAK 81/3 (17.2)

07:59 PM

पाकिस्तान ने बढ़ाए जीत की ओर कदम

नईब अपने चौथे ओवर में। पहली बॉल पर कोई रन नहीं। पहली बॉल पर कोई रन नहीं। अगली गेंद पर बाबर आजम ने सिंगल निकाला। तीसरी बॉल डॉट। इस ओवर से कुल 6 रन। PAK 60/1 (13.0)

07:32 PM

शुरुआती झटके के बाद संभला पाकिस्तान

पाकिस्तान ने 6 ओवर के खेल तक 1 विकेट के नुकसान पर 32 रन बना लिए हैं। बाबर 20, जबकि इमाम 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

07:21 PM

पाकिस्तान को दूसरी ही गेंद पर लगा झटका

पाकिस्तान का दूसरी ही गेंद पर विकेट गिरा। फखर जमां बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए बाबर आजम आ चुके हैं। PAK 17/1 (3.0)

06:53 PM

पाकिस्तान के हाथों तीन वनडे मैच हारा है अफगानिस्तान

अफगानिस्तान-पाकिस्तान की टीमें इससे पहले आईसीसी वर्ल्ड कप में एक बार भी एक दूसरे से नहीं भिड़ी है। वहीं अगर वनडे क्रिकेट की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल तीन मुकाबले खेले गए हैं और तीनों मैचों में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को मात दी है।

06:40 PM

अफगानिस्तान ने बनाए 227 रन

अफगानिस्तान ने 50 ओवर के खेल तक 9 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए हैं।

06:26 PM

राशिद आउट, अफरीदी को चौथी सफलता

12 गेंदों में 8 रन बनाकर राशिद खान आउट। शाहीन अफरीदी को अपने आखिरी ओवर में ये चौथी सफलता हाथ लगी। AFG 216/8 (47.2)

06:11 PM

पाकिस्तान को सातवीं सफलता

अफगानिस्तान ने नजीबुल्लाह के रूप में अपना सातवां विकेट गंवाया। स्क्वेयर ऑफ द विकेट खेलने की कोशिश में जादरान बोल्ड। AFG 202/7 (44.4)

06:00 PM

शादाब की शानदार गेंदबाजी

शादाब अपने 9वें ओवर में। पहली गेंद डॉट। अगली बॉल पर शेनवारी ने सिंगल निकाला। इस ओवर से कुल 5 रन टीम के खाते में आए। AFG 190/6 (42.0)

05:39 PM

वहाब रियाज को पहली सफलता

वहाब ने अपने 5.4 ओवर में मोहम्मद नबी को कैच आउट कराया। इसी के साथ अफगानिस्तान को छठा झटका लगा। AFG 167/6 (36.4)

05:36 PM

36 ओवर पूरे

इमाद वसीम अपने 9वें ओवर में। पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं। अगली बॉल पर नबी ने सिंगल निकाला। चौथी गेंद पर नजीबुल्लाह का रिवर्स स्वीप और चौका। AFG 164/5 (36)

05:22 PM

अफगानिस्तान के 17 ओवर बाकी

अफगानिस्तान ने 33 ओवर में 5 विकेट खोकर 145 रन बना लिए हैं। नजीबुल्लाह और नबी 10-10 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम का रनरेट इस वक्त 4.39 का है।

04:55 PM

अफगानिस्तान की आधी टीम लौटी पवेलियन

लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का लगाने की कोशिश मे इकराम अली कैच आउट। इसी के साथ अफगानिस्तान को पांचवां झटका लगा। इकराम 66 गेंदों में 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। AFG 125/5 (27.0)

04:49 PM

पाकिस्तान को चौथी सफलता

25.2 ओवर में पाकिस्तान को चौथी सफलता हाथ लगी। असरगर अफगान को शादाब खान ने बोल्ड किया। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मोहम्मद नबी आ चुके हैं। AFG 122/4 (26)

04:34 PM

असगर अफगान और इकराम अली के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

असगर अफगान और इकराम अली के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। इन बल्लेबाजों ने टीम को काफी हद तक संभाल लिया है। AFG 111/3 (22.0)

04:21 PM

असगर अफगान ने खोले हाथ

शाबाद खान के दूसरे ओवर की दूसरी बॉल पर असगर अफगान ने एक्स्ट्रा कवर की दिशा में चौका लगाया। अगली दो गेंदों पर सिंगल। पांचवीं बॉल पर असगर ने लॉन्ग ऑन के बीच में छक्का लगाया। AFG 96-3 (18)

03:53 PM

अफगानिस्तान को तीसरा झटका

12वें ओवर में अफगानिस्तान को तीसरा झटका लगा। इमाद वसीम ने आखिरी गेंद पर रमहत शाह को आउट किया। पाकिस्तान में मैच में मजबूत पकड़ बना ली है। AFG 57/3 (12.0)

03:45 PM

10 ओवर समाप्त

10 ओवरों के खेल तक अफगानिस्तान ने 2 विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिए हैं। रहमत शाह 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इकराम 10 गेंदें बाद भी अपना खाता नहीं खोल सके हैं।

03:24 PM

अफरीदी ने झटके बैक-टू-बैक विकेट

4.4 ओवर में अफगानिस्तान को पहला झटका लगा। शानदार फॉर्म में दिख रहे नाईब विकेटकीपर सरफराज के हाथों कैच आउट। शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए हशमतुल्लाह आ चुके हैं। अपनी पहली ही गेंद पर कैच आउट। चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए इकराम अली आए और लेग बाई का चौका। AFG 31/2 (5)

03:14 PM

रहमत शाह ने लगाए 2 चौके

मोहम्मद आमिर अपने दूसरे ओवर में। पहली ही बॉल को रहमत ने बाउंड्री पार भेजा। अगली दो गेंदें डॉट। चौथी बॉल शॉर्ट, जिस पर रहमत ने पुल शॉट लगा चौका बटोरा। इस ओवर से कुल 8 रन। AFG 17/0 (4)

03:03 PM

मैच शुरू

अफगानिस्तान की ओर से गुलबदीन नाईब और रहमत शाह बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। पाकिस्तान स्पिनर इमाद वसीम के साथ गेंदबाजी की शुरुआत कर रहा है। पहली बॉल डॉट। दूसरी गेंद पर रहमत ने सिंगल के साथ टीम का खाता खोला। AFG 5/0 (1)

02:58 PM

पाकिस्तान की टीम

पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, फखर जमां, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, सरफराज अहमद (विकेटकीपर/कप्तान), इमाद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी।

02:43 PM

अफगानिस्तान की टीम

अफगानिस्तान: गुलबदीन नायब (कप्तान), रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, समीउल्ला शिनवारी, नजीबुल्लाह जादरान, इकराम अली ख़िल (विकेटकीपर), राशिद खान, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान।

02:35 PM

अफगानिस्तान ने जीता टॉस

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।

01:46 PM

क्या अफगानिस्तान करेगा पाकिस्तान के खिलाफ उलटफेर?



 

01:45 PM

लीड्स में हो रहा है पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मुकाबला



 

01:45 PM

वर्ल्ड कप में आज हैं दो मैच

वर्ल्ड कप में आज लीड्स में पाकिस्तान का मुकाबला अफगानिस्तान से भारतीय समयानुसार 3 बजे से और न्यूजीलैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से लॉर्ड्स में शाम 6 बजे से होगा। 



 

01:44 PM

पाकिस्तान vs अफगानिस्तान: वर्ल्ड कप में भिड़ंत का रिकॉर्ड

पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमों के बीच अब तक वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खेला गया है।

01:43 PM

पाकिस्तान vs अफगानिस्तान: वनडे में भिड़ंत का रिकॉर्ड

कुल मैच: 3

पाकिस्तान ने जीते: 3

अफगानिस्तान ने जीते: 0

टाई: 0

कोई परिणाम नहीं: 0

01:42 PM

आज पाकिस्तान का मुकाबला अफगानिस्तान से

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 36वें मैच में आज पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान से लीड्स के हेंडिग्ले मैदान में हो रहा है।

Open in app