ICC World Cup 2019: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रनों से हराया, दर्ज की सीजन की पहली जीत

ICC World Cup 2019, Afghanistan vs Sri Lanka, Match 7: शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने छोटे लक्ष्य का बचाव करते हुए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सातवें मुकाबले में अफगानिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से 34 रनों से हरा दिया

By सुमित राय | Published: June 4, 2019 02:04 PM2019-06-04T14:04:08+5:302019-06-04T23:59:48+5:30

ICC World Cup 2019, Afghanistan vs Sri Lanka, Match 7 live score update, af vs sl match streaming, highlights, match update | ICC World Cup 2019: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रनों से हराया, दर्ज की सीजन की पहली जीत

ICC World Cup 2019: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रनों से हराया, दर्ज की सीजन की पहली जीत

googleNewsNext

नुवान प्रदीप (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने छोटे लक्ष्य का बचाव करते हुए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सातवें मुकाबले में अफगानिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से 34 रनों से हरा दिया। श्रीलंका की दो मैचों में यह पहली जीत है, जबकि अफगानिस्तान की दो मैचों में दूसरी हार है।

टॉस जीतकर अफगानिस्तान की टीम ने मोहम्मबद नबी (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंकाई टीम को 36.5 ओवर में 201 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया था। बारिश से प्रभावित इस मैच को 41-41 ओवर का किया गया था, इस कारण अफगानिस्तान को 187 रनों का लक्ष्य दिया गया, लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अफगानिस्तान को 32.4 ओवर में 152 रनों पर ऑलआउट कर दिया।

टीमें: 

श्रीलंका: लाहिरु थिरिमाने, दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, इसुरु उडाना, नुवान प्रदीप, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा

अफगानिस्तान: मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजाई, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, दवाल्त ज़ादरान, मुजीब उर रहमान, हामिद हसन

LIVE

Get Latest Updates

11:43 PM

श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रनों से हराया

33वें ओवर की चौथी गेंद पर लसिथ मलिंगा ने हामिद हसन को बोल्ड कर खत्म की अफगानिस्ता की पारी और श्रीलंका को 34 रनों (D/L) से जीत दिलाई।

11:37 PM

नजीबुल्लाह जादरान 43 रन बनाकर आउट

32वें ओवर की आखिरी गेंद पर नजीबुल्लाह जादरान 56 गेंदों में छह चौके की मदद से 43 रन बनाकर रन आउट हुए। 32 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन।

11:29 PM

दौलत जादरान 6 रन बनाकर आउट

31वें ओवर की चौथी गेंद पर दौलत जदरान 18 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट। 30.4 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 136 रन।

11:04 PM

राशिद खान 2 रन बनाकर आउट

27वें ओवर की पहली गेंद पर राशिद खान चार गेंदों में दो रन बनाकर पवेलियन लौटे। 26.1 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 123 रन।

10:57 PM

गुलबदीन नायब 23 रन बनाकर आउट

25वें ओवर की पांचवीं गेंद पर गुलबदीन नायब के रूप में अफगानिस्तान को छठा झठका लगा। गुलबदीन 32 गेंदों में दो चौके की मदद से 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 24.5 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 121 रन।

10:06 PM

मोहम्मद नबी 11 रन बनाकर आउट

14वें ओवर की चौथी गेंद पर अफगानिस्तान ने मोहम्मद नबी के रूप में पांचवां विकेट गंवाया। नबी 16 गेंदों में एक चौके की मदद से 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 13.4 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 57 रन।

10:04 PM

हशमतुल्ला शाहिदी 4 रन बनाकर आउट

13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हशमतुल्ला शाहिदी 17 गेंदों में चार रन बनाकर आउट।

09:43 PM

हजरतुल्लाह जजाई 30 रन बनाकर आउट

9वें ओवर की चौथी गेंद पर हजरतुल्लाह जजाई के रूप में अफगानिस्तान को तीसरा झटका लगा। हजरतुल्लाह जजाई 25 गेंदों में तीन चौके औक एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 8.4 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 44 रन।

09:42 PM

रहमत शाह दो रन बनाकर आउट

8वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रहमत शाह 11 गेंदों में दो रन बनाकर आउट।

09:21 PM

मोहम्मद शहजाद 7 रन बनाकर आउट

5वें ओवर की चौथी गेंद पर लसिथ मलिंगा ने मोहम्मद शहजाद को आउट कर श्रीलंका को पहली सफलता दिलाई। शहजाद 12 गेंदों में एक चौके की मदद से 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 4.4 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 34 रन।

08:44 PM

201 पर खत्म हुई श्रीलंका का पारी

37वें ओवर की पांचवीं गेंद पर राशिद खान ने प्रदीप को आउट कर खत्म की श्रीलंका की पारी। श्रीलंका की टीम 36.5 ओवर में 201 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

08:26 PM

41-41 ओवर का होगा मैच

बारिश रूकने के बाद मैदान को सुखाया जा रहा है और इसी बीच लंच ब्रेक भी ले लिया गया। अब अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच यह मैच 41-41 ओवर का होगा।

07:46 PM

कार्डिफ में बारिश रूक गई है और यहां खेले जा रहे अफगानिस्तान-श्रीलंका मैच को शुरू किया जा सकता है। बारिश के कारण खेले रोके जाने तक श्रीलंका ने 182 के स्कोर पर अपने 8 विकेट गंवा दिए थे।

05:38 PM

बारिश ने रोका मैच

बारिश के चलते मैच रोक दिया गया है। श्रीलंका ने 33 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन बना लिए हैं। लकमल 2, जबकि मलिंगा फिलहाल खाता नहीं खोल सके हैं।

05:12 PM

अफगानिस्तान का मैच में दबदबा

अफगानिस्तान ने 28 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना चुके हैं। इसुरु 8, जबकि परेरा 75 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। अफगानिस्तान ने मैच में पूरी तरह से पकड़ बना रखी है।

04:41 PM

नबी की जबरदस्त गेंदबाजी, श्रीलंका को चौथा झटका

21.2 ओवर में मोहम्मद नबी ने थिरिमाने को बोल्ड किया। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए कुसल मेंडिस आ चुके हैं। मेंडिस ने आते ही डबल के साथ खाता खोला, लेकिन अगली बॉल पर कैच आउट। अफगानिस्तान ने मैच में कुछ हद तक वापसी कर ली है। आखिरी बॉल पर एंजेलो मैथ्यूज भी आउट। श्रीलंका- 146/4 (22)

04:14 PM

श्रीलंका का गिरा पहला विकेट

श्रीलंका को 13.1 ओवर में पहला झटका लगा। करुणारत्ने 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए लाहिरु थिरिमाने आ चुके हैं। श्रीलंका- 109/1 (16)

03:57 PM

परेरा अर्धशतक की ओर

कुसल परेरा अपने अर्धशतक के बेहद नजदीक हैं। अफगानिस्तान 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल कर चुका है, लेकिन उसे अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी है। श्रीलंका- 86-0 (12)

03:31 PM

श्रीलंका की तेज बल्लेबाजी

श्रीलंका ने 6 ओवर में तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए 59 रन बना लिए हैं। अफगानिस्तान को मैच में बने रहने के लिए जल्द से जल्द विकेट झटकना होगा।

03:20 PM

मैच शुरू

श्रीलंका ने पहले 4 ओवरों के खेल तक बगैर किसी नुकसान के 37 रन बना लिए हैं। फिलहाल करुणारत्ने 11, जबकि कुसल परेरा 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

02:40 PM

टीमें

श्रीलंका: लाहिरु थिरिमाने, दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, इसुरु उडाना, नुवान प्रदीप, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा

अफगानिस्तान: मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, दवाल्त ज़ादरान, मुजीब उर रहमान, हामिद हसन

02:34 PM

अफगानिस्तान ने जीता टॉस

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

Open in app