World Cup 2019, AFG vs AUS: जानिए ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले ही मैच में हार पर क्या बोले अफगानिस्तानी कप्तान...

अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही थी और उसके पांच विकेट दो रन पर गिर गए थे। इसके बाद रहमत शाह ने 43 और नजीबुल्लाह जदरान ने 51 रन बनाकर टीम को संकट से निकाला, लेकिन...

By भाषा | Published: June 2, 2019 02:56 PM2019-06-02T14:56:17+5:302019-06-02T14:56:17+5:30

ICC World Cup 2019, Afghanistan vs Australia, Match 4: Skipper Gulbadin Naib pledges to learn from Aussie drubbing | World Cup 2019, AFG vs AUS: जानिए ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले ही मैच में हार पर क्या बोले अफगानिस्तानी कप्तान...

World Cup 2019, AFG vs AUS: जानिए ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले ही मैच में हार पर क्या बोले अफगानिस्तानी कप्तान...

googleNewsNext

अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदन नायब ने कहा कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले वनडे में मिली सात विकेट से हार से सबक लेकर विश्व कप के अगले मैचों में बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करेगी। अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही थी और उसके पांच विकेट दो रन पर गिर गए थे। इसके बाद रहमत शाह ने 43 और नजीबुल्लाह जदरान ने 51 रन बनाकर टीम को संकट से निकाला, लेकिन 11 ओवर बाकी रहते पूरी टीम 207 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने 35वें ओवर में जीत दर्ज की। डेविड वार्नर ने नाबाद 89 रन बनाए।

नायब ने कहा, ‘‘हम इन टीमों के खिलाफ खेल सकते हैं। हमें मैच से सकारात्मक बातें लेनी है। हर टीम कठिन है जिसमें हम भी शामिल है। हमें अपनी बारी का इंतजार है।’’ उन्होंने दर्शकों से अफगान टीम को मिल रहे समर्थन का स्वागत किया। दर्शकों ने गेंद से छेड़खानी कांड के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में लौटे डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ की खूब हूटिंग की।

नायब ने कहा, ‘‘दर्शकों ने हमारा जमकर साथ दिया। अफगान क्रिकेटप्रेमी भी बड़ी तादाद में मौजूद थे, जिससे खिलाड़ियों को ऊर्जा मिली।’’ जदरान ने कहा, ‘‘हमारी टीम अच्छी है और दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकती है। हम मजबूती से वापसी करेंगे।’’

Open in app