रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: April 18, 2021 09:26 PM2021-04-18T21:26:31+5:302021-04-18T21:26:31+5:30

Headlines till 9 pm | रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से रविवार रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि75 दूसरीलीड मनमोहन मोदी वायरस

कोविड संकट पर मनमोहन ने पांच उपाय सुझाते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा

नयी दिल्ली, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश में कोविड-19 के हालात से निपटने के लिए रविवार को पांच उपाय सुझाते हुए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को पत्र लिखा और इस बात पर जोर दिया है कि महामारी से मुकाबले के लिए टीकाकरण तथा दवाओं की आपूर्ति बढ़ाना महत्वपूर्ण होगा।

दि76 दिल्ली वायरस केजरीवाल ऑक्सीजन

कोविड-19 रोगियों के लिए ऑक्सीजन की भारी कमी का सामना कर रही है दिल्ली: केजरीवाल

नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के रोगियों के लिए ऑक्सीजन की भारी कमी है और शहर के कोटे की ऑक्सीजन को दूसरे राज्यों को दिया जा रहा है।

प्रादे101 बिहार रात्रिकर्फ्यू नीतीश

बढते कोरोना संकम्रण के मद्देनजर बिहार सरकार ने पूरे प्रदेश में रात्रिकर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया

पटना, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि राज्य में रात्रि नौ बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने, स्कूलों और कालेज 15 मई तक बंद रखे जाने का निर्णय लिए जाने के साथ आवश्यकतानुसार धारा 144 लागू करने की जिला प्रशासन को अधिकार दे दिया गया है ।

प्रादे112 महाराष्ट्र रेमडेसिविर संपूर्ण लीड पुलिस

मुंबई पुलिस ने रेमडेसिविर के भंडारण पर फार्मा कंपनी के निदेशक से पूछताछ की, भाजपा नाराज

मुंबई, कोरोना वायरस संक्रमण के उपचार में महत्वपूर्ण मानी जाने वाली रेमडेसिविर दवा की हजारों शीशियां देश से बाहर भेजी जाने वाली हैं, यह खबर मिलने पर मुंबई पुलिस ने एक फार्मा कंपनी के निदेशक से पूछताछ की।

प्रादे78 बंगाल चुनाव लीड शाह

बंगाल में पांच चरण के चुनाव के बाद भाजपा काफी आगे, इससे ममता बनर्जी हतोत्साहित हैं: शाह

पूर्वास्थली/स्वरूपनगर (बंगाल), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को इस बात पर जोर दिया कि पश्चिम बंगाल में पांच चरणों में जिन 180 सीटों पर मतदान हुआ है, उनमें से 122 से अधिक सीटें भाजपा जीतेगी।

प्रादे97 बंगाल चुनाव ममता लीड मोदी

कोविड-19 के हालात की जिम्मेदारी लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए: ममता

बैरकपुर/कृष्णानगर/गायघाट/तेहट्टा (पश्चिम बंगाल), पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड-19 की दूसरी लहर को संभाल नहीं पाने के कारण इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री संक्रमण के मामलों की संख्या रोकने के लिए योजना बनाने में विफल रहे।

प्रादे121 असम लीड बर्मन

असम के पूर्व मुख्यमंत्री भूमिधर बर्मन का निधन

गुवाहाटी, असम के पूर्व मुख्यमंत्री भूमिधर बर्मन का रविवार शाम को गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके परिवार ने यह जानकारी दी।

अर्थ36 वायरस-कैट

कोविड संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये 15 दिन का ‘लॉकडाउन’ लगाये दिल्ली सरकार: कैट

नयी दिल्ली, व्यापारियों के संगठन कैट ने रविवार को दिल्ली सरकार से कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिये कम-से-कम 15 दिन का ‘लॉकडाउन’ लगाने का आग्रह किया।

वि15 ब्रिटेन जॉनसन भारत

कोरोना वायरस के नए स्वरूप के चलते ब्रिटेन के विपक्ष ने भी की जॉनसन से भारत यात्रा रद्द करने की मांग

लंदन, ब्रिटेन के विपक्षी दल लेबर पार्टी ने भी रविवार को मांग की कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भारत में पाए गए कोरोना वायरस के ‘दोहरे उत्परिवर्तन’ वाले स्वरूप के चलते नयी दिल्ली की अपनी यात्रा रद्द कर देनी चाहिए।

खेल21 खेल आईपीएल लीड केकेआर

मैक्सवेल और डिविलियर्स की ताबड़तोड़ पारी से आरसीबी ने केकेआर को हराया

चेन्नई, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स की आक्रामक परियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में रविवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 38 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

खेल24 खेल आईपीएल डिविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के लिए फिर से खेलना ‘शानदार’ होगा: डिविलियर्स

चेन्नई, दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने रविवार को कहा कि टी20 विश्व कप से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना ‘शानदार’ होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app