रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: May 13, 2021 09:18 PM2021-05-13T21:18:42+5:302021-05-13T21:18:42+5:30

Headlines till 9 pm | रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 13 मई 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से बृहस्पतिवार रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि89 एनएचआरसी लीड गंगा लाश

गंगा में लाशें बहने का मामला : एनएचआरसी ने केंद्र, उत्तर प्रदेश और बिहार को नोटिस जारी किया

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने उत्तर प्रदेश और बिहार में गंगा नदी में कई लाशें मिलने की शिकायतों के बाद बृहस्पतिवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय और दोनों राज्यों को नोटिस जारी किया।

दि86 टीका स्वास्थ्य मंत्रालय

अगस्त-दिसम्बर तक टीके की 216 करोड़ खुराक उपलब्ध होंगी, सभी के टीकाकरण के लिए पर्याप्त: केंद्र

नयी दिल्ली, ऐसे में जब राज्य कोरोना वायरस के टीकों की कमी से जूझ रहे हैं, केंद्र ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगस्त से दिसंबर के बीच पांच महीनों में देश में दो अरब से अधिक खुराक उपलब्ध कराई जाएंगी, जो पूरी आबादी का टीकाकरण करने के लिए पर्याप्त हैं।

दि90 टीका दूसरी लीड डोज कोविशील्ड

कोविशील्ड टीके की दो डोज के बीच का समय बढ़ाकर 12-16 सप्ताह किया गया : सरकार

नयी दिल्ली, भारत सरकार ने एक सरकारी पैनल की सलाह पर कोविशील्ड टीके की दो डोज लगवाने के बीच के समय को 6-8 सप्ताह से बढ़ाकर 12-16 सप्ताह करने का फैसला लिया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को इस आशय की घोषणा की।

वि20 वायरस चीन भारत

मालवाहक विमानों की आवृत्ति बहाल करें: भारत ने चीन से कहा

बीजिंग, भारत ने देश में कोविड-19 की लहर से निपटने में लगे निजी भारतीय व्यापारियों द्वारा चीनी उत्पादकों से खरीदी जा रही आवश्यक चिकित्सा आपूर्तियों की कीमतों में तेज होती वृद्धि को रोकने में चीन से मदद करने और सतत आपूर्ति श्रृंखला को बरकरार रखने के लिए मालवाहक विमान सेवाओं की सामान्य आवाजाही को बहाल करने को कहा है।

दि66 वायरस दूसरी लीड राहुल

टीका, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ प्रधानमंत्री भी गायब हैं: राहुल

नयी दिल्ली, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे समय में जब देश कोविड-19 महामारी का सामना कर रहा है, टीके, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ वह खुद भी गायब हैं।

प्रादे111 बिहार पप्पू

पप्पू यादव को बीरपुर उपकारा से इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया

सुपौल, जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को इलाज के लिए बृहस्पतिवार को दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल(डीएमसीएच) भेजा गया। उन्हें 32 साल पुराने अपहरण एक मामले में 11 मई को गिरफ्तार कर सुपौल जिला के बीरपुर उपकारा में रखा गया था।

प्रादे96 बंगाल राज्यपाल दौरा तृणमूल

राज्यपाल का हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा ‘असंवैधानिक’ : तृणमूल कांग्रेस

कोलकाता, पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य सरकार के परामर्श को नजरअंदाज कर कूचबिहार जिले के हिंसाग्रस्त इलाकों का बृहस्पतिवार को दौरा किया जो संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन है।

अर्थ24 सीतारमण-आवास

अटकी परियोजनाओं के लिये उपलब्ध कराये गये कोष से 1.16 लाख मकान खरीदारों को होगा लाभ: सीतारमण

नयी दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि सस्ते और मध्यम आय वर्ग के लोगों वाली परियोजनाओं के लिए कर्ज की विशेष सुविधा (एसडब्ल्यूएएमआईएच) से उन 1.16 लाख मकान खरीदरों को लाभ होगा, जिनकी आवास परियोजनाएं अंतिम चरण में कर्ज के अभाव में अटकी पड़ी हैं।

वि35 इजराइल फलस्तीन लीड संघर्ष

इजराइल, हमास के बीच संघर्ष और तेज, शांति के चल रहे प्रयास

गाजा सिटी (गाजा पट्टी), हमास ने इजराइल के शहरों को निशाना बनाते हुए बृहस्पतिवार को कुछ मिनटों के अंदर कई रॉकेट दागे वहीं इजराइल ने भी गाजा पर हमले तेज कर दिए हैं।

अर्थ13 ओएनजीसी

ओएनजीसी ने विपणन मार्जिन हटाया, पर गैस कीमत कम करने से इनकार

नयी दिल्ली, सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने अपने केजी बेसिन फील्ड से उत्पादित गैस पर उपयोगकर्ताओं से विपणन मार्जिन नहीं लेने को लेकर सहमति जतायी है लेकिन न्यूनतम दर को कम करने से इनकार कर दिया है। कंपनी के निविदा दस्तावेज से यह जानकारी मिली है।

खेल7 खेल रैंकिंग टेस्ट

सालाना अपडेट के बाद भारत आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर

दुबई, आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग का वार्षिक अपडेट जारी होने पर भारत पहले स्थान पर बना हुआ है । रैंकिंग गुरूवार को जारी की गई। भारत एक रेटिंग अंक समेत कुल 121 अंक लेकर शीर्ष पर है । उसके 24 मैचों में 2914 अंक रहे ।

खेल26 खेल एथलेटिक्स लीड वायरस

ओलंपिक टिकट हासिल करने वाले इरफान सहित चार एथलीट कोविड-19 पॉजिटिव

नयी दिल्ली, ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके पैदल चाल के एथलीट के टी इरफान सहित ट्रैक एवं फील्ड के पांच खिलाड़ियों को भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के बेंगलुरु स्थित उत्कृष्टता केन्द्र में कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app