रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: December 20, 2020 09:05 PM2020-12-20T21:05:34+5:302020-12-20T21:05:34+5:30

Headlines till 9 pm | रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 20 दिसम्बर 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से रविवार रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

प्रादे70 प.बंगाल शाह लीड रोड शो

पश्चिम बंगाल के लोग बदलाव के इच्छुक, बांग्लादेशी घुसपैठ से चाहते मुक्ति : शाह

बोलपुर (प.बंगाल), केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य के लोग बदलाव के इच्छुक हैं और वे राजनीतिक हिंसा, भ्रष्टाचार, फिरौती और बांग्लादेशी घुसपैठ से मुक्ति चाहते हैं।

वि30 नेपाल ओली संपूर्ण लीड संसद

नेपाल की राष्ट्रपति ने संसद को भंग किया, मध्यावधि चुनाव कराये जाने की घोषणा

काठमांडू, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को आश्चर्यचकित करते हुए रविवार को संसद भंग करने की सिफारिश कर दी और इसे राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई। राष्ट्रपति ने देश में अप्रैल-मई में मध्यावधि आम चुनाव कराये जाने की घोषणा की है।

वि29 नीदरलैंड ब्रिटेन लीड उड़ान

नीदरलैंड और बेल्जियम ने कोरोना वायरस के नये ‘स्ट्रेन’ के भय से ब्रिटेन की उड़ानों पर रोक लगाई

बर्लिन, नीदरलैंड और बेल्जियम ने दक्षिण इंग्लैंड में कोरोना वायरस के एक नये प्रकार (स्ट्रेन) का पता चलने के बाद ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है, जबकि जर्मनी उड़ानों की संख्या सीमित करने पर विचार कर रहा है ताकि इसका प्रकोप समूचे यूरोपीय महाद्वीप में नहीं फैले।

प्रादे108 पंजाब किसान उग्राहां

विदेशी दान के बारे में सवाल कर रहा है केंद्र: किसान यूनियन

चंडीगढ़, कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठनों में से एक भारतीय किसान यूनियन (एकता-उग्राहां) ने रविवार को कहा कि एक केंद्रीय एजेंसी ने उससे उसकी पंजीकरण की जानकारी जमा करने को कहा है, जो उसे विदेशी धनराशि प्राप्त करने की इजाजत देती है।

प्रादे107 बंगाल शाह किसान

तोमर एक-दो दिन में प्रदर्शनकारी किसानों से मिल सकते हैं : अमित शाह

बोलपुर (पश्चिम बंगाल), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के एक-दो दिन में मुलाकात करने की संभावना है।

दि53 लीड ठंड

उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप, दिल्ली में मौसम का सबसे कम तापमान

नयी दिल्ली, उत्तर भारत में रविवार को सर्दी का प्रकोप जारी रहा और जम्मू कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे चला गया, वहीं दिल्ली में इस मौसम का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया।

दि47 किसान हड़ताल

सोमवार को एक दिन की क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे किसान: योगेंद्र यादव

नयी दिल्ली, केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान सोमवार को सभी प्रदर्शन स्थलों पर एक दिन की क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे तथा 25 से 27 दिसंबर तक हरियाणा में सभी राजमार्गों पर टोल वसूली नहीं करने देंगे।

वि28 ब्रिटेन लॉकडाउन

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक नये प्रकार के जरिए संक्रमण बढ़ा, रविवार से सख्त लॉकडाउन लागू

लंदन, ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक नए प्रकार (स्ट्रेन) से संक्रमण की दर बढ़ने को लेकर रविवार से सख्त पाबंदियों के साथ लॉकडाउन लागू किया गया है, जिसके चलते लाखों लोग घरों के अंदर ही रहने को मजबूर हो गए हैं। गैर-जरूरी वस्तुओं की दुकानें और प्रतिष्ठान भी बंद कर दिए गए हैं।

दि43 दिल्ली जितिन साक्षात्कार

भाजपा, तृणमूल एक ही थैली के चट्टे-बट्टे, वाम दलों से गठबंधन पर जल्द होगा फैसला: जितिन प्रसाद

नयी दिल्ली, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले तृणमूल कांग्रेस के कई नेता पार्टी छोड़ रहे हैं तो भाजपा ने अभी से पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच, कांग्रेस के पश्चिम बंगाल प्रभारी जितिन प्रसाद ने आरोप लगाया कि भाजपा, तृणमूल एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं और वाम दलों के साथ गठबंधन को लेकर जल्द फैसला किया जाएगा ।

प्रादे126 हिमाचल धर्मांतरण विरोधी कानून

‘जबरन धर्मांतरण’ के खिलाफ कानून हिमाचल प्रदेश में लागू हुआ, एक वर्ष पहले विस में हुआ था पारित

शिमला, भाजपा शासित हिमाचल प्रदेश में जबरन या बहला-फुसलाकर धर्मांतरण या धर्मांतरण के ‘‘एकमात्र उद्देश्य’’ से शादी के खिलाफ एक अधिक कठोर कानून लागू हो गया है, जिसमें उल्लंघनकर्ताओं के लिए सात वर्ष तक की सजा का प्रावधान है। इसे एक वर्ष से अधिक समय पहले राज्य विधानसभा द्वारा पारित किया गया था।

अर्थ13 अमेरिका नेहल मोदी

नीरव मोदी का भाई नेहल अमेरिका मे 26 लाख डॉलर की धोखाधड़ी के आरोप में घिरा

न्यूयार्क, भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी का भाई नेहल अमेरिका में 26 लाख डॉलर के हीरे की धोखाधड़ी के आरोप में फंस गया है।

प्रादे116 उप्र अदालत मंदिर नमाज

मथुरा के मंदिर में नमाज अदा करने के मामले में गिरफ्तार फैसल खान की जमानत मंजूर

प्रयागराज, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मथुरा में नंद बाबा मंदिर परिसर में कथित रूप से नमाज अदा करने के लिए गिरफ्तार किए गए फैसल खान की जमानत की अर्जी शुक्रवार को मंजूर कर ली।

प्रादे109 राजस्थान निकाय अध्यक्ष

नगर निकायों के अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस के 36, भाजपा के 12 उम्मीदवार विजयी

जयपुर, राजस्थान के 12 जिलों में 50 निकायों में अध्यक्ष पद के रविवार को घोषित चुनाव परिणामों में 36 निकायों में कांग्रेस उम्मीदवार, 12 निकायों में भाजपा उम्मीदवारों को अध्यक्ष पद के लिये विजयी घोषित किया गया। वहीं दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के चुनाव में जीत दर्ज की है।

वि20 पाक पायलट लाइसेंस

पाकिस्तान सरकार ने 50 पायलटों का लाइसेंस रद्द किया

इस्लामाबाद, पाकिस्तान सरकार ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विमान उड़ाने को लेकर 50 पायलटों का लाइसेंस रद्द कर दिया है

दि7 मोदी लीड गुरुद्वारा

मोदी ने गुरुद्वारा रकाबगंज में मत्था टेका, गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी स्थित गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे और उन्होंने मत्था टेककर सर्वोच्च बलिदान देने वाले गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

दि12 दिल्ली किसान प्रदर्शन

कड़ाके की ठंड के बावजूद आंदोलनकारी किसान प्रदर्शन स्थल पर हैं जमे

नयी दिल्ली: दिल्ली शीत लहर की चपेट में है, इसके बावजूद केंद्र के कृषि कानूनों का दिल्ली की सीमाओं पर विरोध कर रहे किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। शहर में रविवार को पारा 3.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया जो इस मौसम में अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान है।

प्रादे83 महाराष्ट्र ठाकरे लीड मेट्रो

मेट्रो कार शेड भूमि मामला अहं का मुद्दा नहीं है, वार्ता के लिए तैयार हूं: ठाकरे

मुंबई, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि वह केन्द्र के साथ बातचीत के माध्यम से मुंबई में कांजुरमार्ग मेट्रो कार शेड भूमि मुद्दे का समाधान करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए ‘‘अहं का मुद्दा’’ नहीं है।

खेल20 खेल मंत्रालय खेलो

खेल मंत्रालय ने ‘खेलो इंडिया’ में चार देशज खेलों को शामिल करने की मंजूरी दी

नयी दिल्ली, खेल मंत्रालय ने हरियाणा में होने वाले ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021’ में गटका और कलारीपयट्टू सहित चार देशज (स्वदेशी) खेलों को शामिल करने की मंजूरी दी है

इसमें शामिल किये गये दो अन्य खेल मल्लखंब और थांग-ता है।

दि13 वायरस लीड मामले

कोविड-19: भारत में संक्रमण के 26,624 नए मामले आए सामने

नयी दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 26,624 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,00,31,223 हो गई है, जिनमें से 95.80 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं और संक्रमण के बाद लोगों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 95.51 प्रतिशत हो गई है।

प्रादे62 महाराष्ट्र वायरस लीड ठाकरे

महाराष्ट्र में अगले छह महीने तक मास्क पहनना अनिवार्य : उद्धव ठाकरे

मुंबई, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि अगले छह महीने तक राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य है।

दि15 मोदी एएमयू

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे मोदी

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय (एएमयू) के शताब्‍दी समारोह को संबोधित करेंगे।

वि24 अफगान लीड विस्फोट

अफगानिस्तान में कार बम विस्फोट में नौ लोगों की मौत

काबुल, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को कार बम विस्फोट में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई।

अर्थ3 बिजली खपत

बिजली खपत दिसंबर के पहले पखवाड़े में 4.8 प्रतिशत बढ़ी

नयी दिल्ली: देश में बिजली खपत इस साल दिसंबर के पहले पखवाड़े में 4.8 प्रतिशत बढ़कर 50.36 अरब यूनिट रही। यह आर्थिक गतिविधियों में निरंतरता को बताता है।

अर्थ17 ओएनजीसी

ओएनजीसी ने देश का आठवां हाइड्रोकार्बन बेसिन खोला

नयी दिल्ली, सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने रविवार को बंगाल बेसिन में एक कुएं से तेल का उत्पादन शुरू कर भारत का आठवां हाइड्रोकार्बन उत्पादक बेसिन चालू किया।

अर्थ18 गडकरी हिलस्टेशन

लद्दाख-जम्मू-कश्मीर में दावोस से भी रमणीक हिलस्टेशन होगा विकसित: गडकरी

नयी दिल्ली, भारत में स्विट्जरलैंड के मशहूर दावोस से कहीं अधिक सुंदर और सुरम्य हिल स्टेशन के विकास की योजना है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि लद्दाख में जोजीला सुरंग और जम्मू -कश्मीर के जेड-मोड़ के बीच 18 किलोमीटर के इलाके में इसे बसाया जाएगा।

खेल4 खेल मुक्केबाजी कप भारत

सिमरनजीत और मनीष को स्वर्ण, भारत ने कोलोन विश्व कप में जीते नौ पदक

नयी दिल्ली: भारतीय महिला मुक्केबाज सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) और मनीष (57 किग्रा) ने जर्मनी में कोलोन मुक्केबाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीते।

खेल7 खेल भारत टेस्ट लीड बदलाव

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा, तीसरे टेस्ट के लिये सिडनी अब भी पहली पसंद

एडीलेड: सिडनी में कोविड-19 के मामलों के बढ़ने के कारण भारत के खिलाफ चल रही चार मैचों की श्रृंखला के आखिरी दो टेस्ट के स्थलों में अदला बदली करने की रिपोर्टों पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने रविवार को कहा कि तीसरे टेस्ट के स्थल के लिये सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) अब भी उसकी पहली पसंद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app