शाम साढ़े छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: December 6, 2020 06:37 PM2020-12-06T18:37:12+5:302020-12-06T18:37:12+5:30

Headlines till 6:30 pm | शाम साढ़े छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम साढ़े छह बजे तक के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, छह दिसंबर 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से रविवार शाम साढ़े छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

खेल27 खेल टी20 लीड भारत

धवन और पंड्या ने भारत को टी20 श्रृंखला में जीत दिलायी

सिडनी, भारत ने शिखर धवन की 36 गेंद में 52 रन की पारी के बाद हार्दिक पंड्या की आक्रामक बल्लेबाजी से रविवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आस्ट्रेलिया को छह विकेट से शिकस्त देकर श्रृंखला अपने नाम की।

दि3 आंबेडकर मोदी

राष्ट्र के लिए आंबेडकर ने जो सपने देखे थे, हम उन्हें पूरा करने के लिए कटिबद्ध हैं: प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संविधान निर्माता बी. आर. आंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर रविवार को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके विचार तथा आदर्श लाखों लोगों को शक्ति प्रदान करते हैं।

दि33 स्वास्थ्य तंबाकू उत्पाद

तंबाकू उत्पादों पर स्वास्थ्य चेतावनी के नये सेट को लागू किया जाए : केंद्र ने राज्यों से कहा

नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने समस्त राज्यों से सभी तंबाकू उत्पादों पर बड़ी तस्वीरों के साथ स्वास्थ्य चेतावनी के नये सेट को केंद्र की अधिसूचना के अनुरूप लागू करने को कहा है।

दि24 वायरस उपचाराधीन मरीज

138 दिनों के बाद कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4.03 लाख हुयी

नयी दिल्ली, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4.03 लाख रह गयी है जो पिछले 138 दिनों के बाद सबसे कम है। मौजूदा मरीजों की संख्या अब तक कुल संक्रमितों का 4.18 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।

प्रादे58 उप्र विधान परिषद परिणाम

लखनऊ स्‍नातक खंड से अवनीश सिंह जीते, 11 में छह सीटों पर भाजपा का कब्‍जा

लखनऊ, छह दिसंबर उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लखनऊ खंड स्‍नातक क्षेत्र का रविवार को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सभी 11 सीटों की तस्‍वीर साफ हो गई है जिसमें सत्तारूढ़ भाजपा को छह सीटें मिली हैं ।

प्रादे36 महाराष्ट्र लीड आग

मुंबई की एक इमारत में सिलेंडर विस्फोट से 16 लोग झुलसे

मुंबई, मुंबई के लालबाग क्षेत्र में चार मंजिला एक आवासीय इमारत में सिलेंडर विस्फोट होने से सुबह आग लग गयी और इस घटना में कम से कम 16 लोग झुलस गए।

प्रादे64 सैफ आदिपुरुष माफी

‘आदिपुरुष’ में रावण का मानवीय पक्ष प्रस्तुत करने वाले बयान पर सैफ अली खान ने माफी मांगी

मुंबई, आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ में रावण के चरित्र का ‘मानवीय’ पक्ष प्रस्तुत करने संबंधी अभिनेता सैफ अली खान के बयान पर सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया जिसके बाद अभिनेता ने रविवार को अपनी टिप्पणियों के लिए खेद जताते हुए कहा कि उनका इरादा लोगों की भावनाएं आहत करना नहीं था।

दि29 बाल तस्करी

कोविड-19 महामारी के दौरान 1,675 बच्चों को 'उत्पीड़न के हालात' से बाहर निकाला गया: बीबीए

नयी दिल्ली, नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के एनजीओ 'बचपन बचाओ आंदोलन' ने कहा है कि बीते आठ महीनों के दौरान तस्करी के शिकार 1,600 से अधिक बच्चों को ''उत्पीड़न के हालात'' से निकाला गया है। एनजीओ ने साथ ही यह भी कहा कि कोविड-19 महामारी तथा लॉकडाउन के चलते परिजन के आजीविका खोने से बाल तस्करी के मामलों में इजाफा हुआ है।

दि26 दिल्ली सर्दी बिजली मांग

दिल्ली में सर्दी के दौरान बिजली की मांग बढ़ी

नयी दिल्ली, दिल्ली में इस साल सर्दी में बिजली की मांग पिछले साल के मुकाबले बढ़ गई है। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अर्थ21 बैंक साइबर सुरक्षा

साइबर हमलों से निपटने के लिए बैंकों को अनुभवी अधिकारियों को नियुक्त करने की जरूरत: रिपोर्ट

नयी दिल्ली, डेलॉयट इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक बैंकिंग उद्योग को अपने आईटी ढांचे को उन्नत करने और साइबर अपराध की घटनाओं से प्रभावी रूप से निपटने के लिए अनुभवी मुख्य जोखिम अधिकारियों को नियुक्त करने की जरूरत है।

वि15 चीन चांद लीड मिशन

चीन का अंतरिक्ष यान चांद की सतह के नमूने लेकर रवाना हुआ

बीजिंग, चांद की सतह के नमूने धरती पर लाने की तैयारी के बीच चीन के अंतरिक्ष यान ‘चांग-5’ ने रविवार को चांद के पत्थर सफलतापूर्वक एक ‘ऑर्बिटर’ में भेजे। इस तरह का प्रयास करीब 45 वर्षों में पहली बार किया जा रहा है।

वि17 वेनेजुएला मतदान

वेनेजुएला में बहिष्कार के बीच नेशनल एसेम्बली के लिए मतदान शुरू

काराकस, वेनेजुएला की संसद (नेशनल एसेम्बली) के सदस्यों के चुनाव के लिए रविवार को मतदान प्रारंभ हुआ। देश के सबसे अधिक प्रभावशाली विपक्षी नेताओं ने इसे फर्जीवाड़ा करार देकर खारिज कर दिया है।

खेल22 खेल वायरस इंग्लैंड

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गये इंग्लैंड के दो सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव होने की आशंका

केपटाउन, इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने रविवार को बताया कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गये उनके दल के दो सदस्यों के कोविड-19 जांच में ‘अपुष्ट पॉजिटिव नतीजे’ आये है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app