शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: March 12, 2021 06:17 PM2021-03-12T18:17:08+5:302021-03-12T18:17:08+5:30

Headlines till 6 pm | शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 12 मार्च ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से शुक्रवार शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

प्रादे54 गुजरात महोत्सव दूसरीलीड मोदी

प्रधानमंत्री ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह की शुरुआत की, पदयात्रा को दिखाई हरी झंडी

अहमदाबाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ समारोह की शुक्रवार को शुरुआत की।

दि42 दिल्ली अंबानी वाहन लीड जांच

अंबानी के आवास के पास गाड़ी में विस्फोटक का मामला : तिहाड़ जेल से मोबाइल जब्त

नयी दिल्ली, उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास से एक कार में मिले विस्फोटक के मामले में आतंकी घटना की जिम्मेदारी लेने के लिए जिस मोबाइल फोन पर ‘टेलीग्राम’ चैनल तैयार किया गया था उसे तिहाड़ जेल से जब्त किया गया है। पुलिस ने इस मामले में जेल प्रशासन से संपर्क किया था।

प्रादे66 बंगाल किसान अपील

संयुक्त किसान मोर्चा ने बंगाल के किसानों से भाजपा को वोट नहीं देने का अनुरोध किया

कोलकाता, विभिन्न किसान संघों के संगठन संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के किसानों और अन्य लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट नहीं देने का अनुरोध किया।

दि55 तृणमूल आयोग लीड ममता

तृणमूल के प्रतिनिधिमंडल ने की निर्वाचन आयोग से मुलाकात, ममता पर ‘हमले’ की उच्चस्तरीय जांच की मांग की

नयी दिल्ली, तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हुए कथित हमले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की। पार्टी ने यह यह भी दावा किया कि यह कोई ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना’’ नहीं थी, बल्कि साजिश थी।

प्रादे71 उत्तराखंड लीड मंत्रिमंडल

तीरथ सिंह रावत का मंत्रिमंडल विस्तार, 11 मंत्री शामिल

देहरादून, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए इसमें 11 मंत्रियों को शामिल किया । सूत्राों ने इसकी जानकारी दी ।

प्रादे25 शुभेंदु नामांकन

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से नामांकन किया दाखिल, ममता से होगा मुकाबला

हल्दिया (पश्चिम बंगाल) : भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को नंदीग्राम विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया।

प्रादे10 बंगाल ममता स्वास्थ्य स्थिति

ममता बनर्जी की हालत स्थिर, उपचार का हो रहा असर

कोलकाता : नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान घायल हुईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हालत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य में संतोषजनक प्रगति हुई है। डॉक्टरों ने शुक्रवार को इस बारे में बताया।

दि56 अकादमी पुरस्कार

हिंदी के लिए अनामिका और कन्नड़ के लिए वीरप्पा मोइली को मिलेगा साहित्य अकादमी पुरस्कार

नयी दिल्ली, साहित्य अकादमी ने हिंदी में कविता संग्रह के लिए अनामिका और कन्नड़ में महाकाव्य लिखने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली को वर्ष 2020 का प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कार देने की शुक्रवार को घोषणा की।

दि34 वायरस दूसरी लीड मामले

भारत में कोविड-19 के मामले बढ़े, एक दिन में 23,285 नए मामले

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 23,285 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,08,846 हो गई।

प्रादे24 तमिलनाडु द्रमुक उम्मीदवार

द्रमुक ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की

चेन्नई : तमिलनाडु विधानसभा के लिए छह अप्रैल को होने वाले चुनाव में द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन एक बार फिर शहर के कोलाथुर सीट से सियासी किस्मत आजमाएंगे, वहीं उनके पुत्र उदयनिधि महानगर में चेपक-त्रिपलिकाने से चुनावी मैदान में पहली बार उतरेंगे।

दि14 कांग्रेस राहुल रोजगार

नौकरी चाहने वाले छात्रों को पुलिस के डंडे और ‘राष्ट्र विरोधी का टैग’ लगा रही है सरकार: राहुल

नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि छात्र नौकरी चाहते हैं, लेकिन सरकार उन्हें पुलिस के डंडे, पानी की बौछार, ‘राष्ट्र विरोधी का टैग’ और बेरोजगारी दे रही है।

दि17 न्यायालय गोवा चुनाव

सरकार से जुड़े लोग, अधिकारी राज्य निर्वाचन आयुक्त के तौर पर काम नहीं कर सकते: न्यायालय

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र या राज्य सरकार की नौकरी करने वाला या उससे जुड़ा कोई व्यक्ति राज्य के चुनाव आयुक्त के तौर पर काम नहीं कर सकता। उसने कहा कि इस जिम्मेदारी को एक स्वतंत्र व्यक्ति द्वारा संभाला जाना चाहिए।

प्रादे41 महाराष्ट्र वायरस पुणे पांबदी

पुणे में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बाद नयी पाबंदियां लगाई गईं

पुणे, महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोविड-19 के मामलों में हाल में देखी गई वृद्धि के मद्देनजर जिला प्रशासन ने स्कूलों और कॉलेजों को 31 मार्च तब बंद रखने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही होटलों एवं रेस्तरांओं को खुला रखने के समय में भी कटौती की गई है।

वि10 म्यांमा प्रदर्शनकारी

म्यांमा में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 10 प्रदर्शनकारियों की मौत, सू ची के खिलाफ नए आरोप

मांडले (म्यांमा) : म्यांमा में तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों की गोलीबारी में बृहस्पतिवार को 10 लोगों की मौत हो गयी। वहीं, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने म्यांमा से बर्बर बल प्रयोग रोकने की अपील की है। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र के एक विशेषज्ञ ने कहा कि मानवता के खिलाफ अपराध के और सबूत मिले हैं।

खेल15 खेल मिताली लीड उपलब्धि

मिताली 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बनी

लखनऊ, पिछले दो दशक से भी अधिक समय से भारतीय महिला क्रिकेट की कर्णधार रही मिताली राज शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाली भारत की पहली और दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर बन गयी।

अर्थ42 मुद्रास्फीति- लक्ष्य

अक्टूबर-मार्च 2016-20 के बीच खुदरा मुद्रास्पीति को औसतन चार प्रतिशत के नीचे रही: रिपोर्ट

मुंबई, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रा स्फीति अक्टूबर 2016 से मार्च 2020 की अवधि में औसतन 3.9 प्रतिशत रही जो चार प्रतिशत के लक्ष्य से कम है। इसे रिजर्व बैंक अपनी उपलब्धि मान सकता है।

अर्थ39 लीड शेयर

शेयर बाजारों में तीन दिन की तेजी के सिलसिले पर ब्रेक, सेंसेक्स 487 अंक टूटा

मुंबई, शेयर बाजारों में शुक्रवार को तीन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी का सिलसिला थम गया और सेंसेक्स 487 अंक टूट गया। कमजोर वैश्विक रुख के बीच निवेशकों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज, बैंकों और वाहन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली की जिससे बाजार नीचे आ गया।

अर्थ22 हरियाणा लीड बजट

हरियाणा सरकार ने 1.55 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया; स्वास्थ्य, कृषि पर जोर

चंडीगढ़, हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 1.55 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app