शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: March 10, 2021 06:11 PM2021-03-10T18:11:24+5:302021-03-10T18:11:24+5:30

Headlines till 6 pm | शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 10 मार्च 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से बुधवार शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

संसद30 संपूर्ण लीड स्थगित लोस रास

संसद में किसानों के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे से गतिरोध जारी : शोरगुल में पारित हुए विधेयक

नयी दिल्ली, विवादों में घिरे तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष ने संसद में भारी हंगामा किया जिससे बुधवार को भी दोनों सदनों में गतिरोध जारी रहा। हंगामे के कारण लोकसभा एवं राज्यसभा को दो-दो बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। हालांकि शोरगुल के बीच सरकार दोनों सदनों में एक-एक विधेयक को पारित कराने में सफल रही ।

दि33 कांग्रेस किसान चर्चा

सरकार संवेदनशीलता दिखाए और किसानों एवं महंगाई के मुद्दे पर संसद में चर्चा कराए: कांग्रेस

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने सरकार पर किसानों एवं महंगाई के मुद्दों पर संसद में चर्चा से भागने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि सरकार को संवेदनशीलता दिखाते हुए चर्चा के लिए तैयार होना चाहिए।

प्रादे78 बंगाल लीड ममता नामांकन

ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम सीट से नामांकन दाखिल किया

हल्दिया (पश्चिम बंगाल), पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को नंदीग्राम विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया और जीतने का विश्वास जताते हुए कहा कि वह नंदीग्राम से कभी खाली हाथ नहीं लौटी हैं।

संसद23 दिल्ली किसान राप्र

दिल्ली में 26 जनवरी की हिंसा को लेकर 38 मामले दर्ज किए गए: मंत्री

नयी दिल्ली, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बुधवार को कहा कि 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर विभिन्न व्यक्तियों के खिलाफ 38 मामले दर्ज किए गए हैं।

संसद29 दिल्ली दंगे राप्र

उत्तर-पूर्व दिल्ली में दंगों के दौरान 1829 लोगों की गिरफ्तारी, 755 प्राथमिकी : गृह मंत्रालय

नयी दिल्ली, सरकार ने बुधवार को बताया कि पिछले साल दिल्ली के उत्तर-पूर्व इलाके में हुए दंगों के संदर्भ में 755 प्राथमिकी दर्ज की गई और इस सिलसिले में 1829 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

प्रादे62 उत्तराखंड तीरथ शपथ

तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

देहरादून, तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

प्रादे80 हिमाचल दूसरीलीड हादसा

हिमाचल के चम्बा में बस के खाई में गिरने से नौ लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

शिमला, हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में बुधवार को एक निजी बस के खाई में गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग घायल हो गए। उपायुक्त डी सी राणा ने इस बारे में बताया।

दि36 न्यायालय एनडीए

एनडीए में महिला उम्मीदवारों को शामिल नहीं करने के मुद्दे पर न्यायालय का केंद्र को नोटिस

नयी दिल्ली, दस मार्च उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को केंद्र और अन्य को उस याचिका पर नोटिस जारी किया जिसमें प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में योग्य एवं इच्छुक महिला उम्मीदवारों को शामिल नहीं करने का मुद्दा उठाया गया है। याचिका में कहा गया है कि महिलाओं को केवल लिंग के आधार पर एनडीए में शामिल नहीं किया जाता है जो समानता के मौलिक अधिकारों का कथित उल्लंघन है।

दि32 वायरस सक्रिय मामले टीकाकरण

कोविड-19 के नये मामलों में से 83.76 प्रतिशत मामले छह राज्यों में दर्ज किये गये: स्वास्थ्य मंत्रालय

नयी दिल्ली, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश में कोविड-19 के एक दिन में सामने आये 17,921 नये मामलों में से 83.76 प्रतिशत मामले छह राज्यों महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में दर्ज किये गये है।

दि13 भाजपा संसदीय दल

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मनाया जाएगा: मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को भाजपा के सभी सांसदों व जनप्रतिनिधियों से आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर देश भर में मनाए जाने वाले अमृत महोत्सव में बढ-चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। इसकी शुरुआत 12 मार्च को गुजरात के साबरमती आश्रम से होगी।

अर्थ26 एलपीजी सर्वेक्षण

छह राज्यों की शहरी झुग्गियों में रहने वालों में आधे ही करते हैं रसोई गैस का उपयोग: सर्वेक्षण

नयी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित छह राज्यों में शहरी झोपड़ पट्टियों में रहने वाले लगभग 50 फीसदी परिवाह रसोईं ईंधन के रूप में केवल और रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) का उपयोग करते हैं। एक सर्वेक्षण में यह जानकारी सामने आयी है।

अर्थ21 आवास बिक्री

मकानों की बिक्री में गिरावट 2020-21में 34% रहेगी, अगले वर्ष तेज सुधार की उम्मीद : इंडिया रेटिंग्स

नयी दिल्ली, कोरोना महामारी के चलते चालू वित्त वर्ष 2020-21 में आवासीय इकाइयों की बिक्री में 34 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है। हालांकि निम्न तुलनात्मक आधार के हिसाब से अप्रैल से शुरू हो रहे वर्ष 2021-22 में मांग में करीब इसी तेजी से वृद्धि भी दिख सकती है।

वि6 क्वाड लीड सम्मेलन

‘क्वाड’ सम्मेलन में विभिन्न वैश्विक चुनौतियों, मुद्दों पर होगी चर्चा : अमेरिका

वाशिंगटन, व्हाइट हाउस ने मंगलवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका के शीर्ष नेता ‘क्वाड’ के शुक्रवार को होने वाले सम्मेलन में कोविड-19 की चुनौतियों, आर्थिक संकट, जलवायु परिवर्तन जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

खेल10 खेल लक्ष्मण

टी20 विश्व कप में अहम भूमिका निभाएगा भुवनेश्वर, उसके काम के बोझ का प्रबंधन महत्वपूर्ण: लक्ष्मण

नयी दिल्ली, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि इस साल टी20 विश्व कप में भारत के अभियान में भुवनेश्वर कुमार अहम भूमिका निभाएगा और इस तेज गेंदबाज के काम के बोझ के प्रबंधन को प्राथमिकता देने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app