शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: February 17, 2021 06:36 PM2021-02-17T18:36:16+5:302021-02-17T18:36:16+5:30

Headlines till 6 pm | शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 17 फरवरी भाषा की अलग अलग फाइलों से शाम छह बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैः-

अर्थ29 लीड मोदी नासकॉम

देश के हिसाब से समाधान बनाने के साथ उत्कृष्ट संस्थान तैयार करने पर ध्यान दे आईटी उद्योग: मोदी

मुंबईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र ने दुनिया में अपनी छाप छोड़ी है और इस क्षेत्र में अगुवा बनने के लिये नवप्रवर्तन पर जोर, प्रतिस्पर्धी क्षमता विकसित करने के साथ उत्कृष्ट संस्थान निर्माण पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

दि36 दिल्ली अदालत लीड अकबर

अदालत ने एम जे अकबर के आपराधिक मानहानि मामले में प्रिया रमानी को किया बरी

नयी दिल्लीः दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर के आपराधिक मानहानि मामले में पत्रकार प्रिया रमानी को बुधवार को बरी कर दिया। साथ ही, अदालत ने कहा कि एक महिला को दशकों बाद भी किसी मंच पर अपनी शिकायत रखने का अधिकार है।

प्रादे58 पंजाब नगर निकाय दूसरीलीड चुनाव परिणाम

पंजाब में स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस ने परचम लहराया, सात में से छह में जीत हासिल की

चंडीगढ़ः पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने नगर निकायों के चुनाव में सात में से छह नगर निगम की सीटों पर जीत हासिल की है । इनके परिणाम बुधवार को घोषित किये गये । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अर्थ20 पेट्रोल कीमत

राजस्थान में सौ के पार हुआ पेट्रोल, मध्यप्रदेश में भी शतक के करीब

नयी दिल्लीः ईंधन की कीमतों में लगातार नौवें दिन तेजी के बाद देश में पेट्रोल की कीमत बुधवार को पहली बार 100 रुपये के पार चली गयी। राजस्थान में पेट्रोल ने शतक पूरा कर लिया जबकि मध्यप्रदेश में यह सैकड़ा लगाने के बेहद करीब पहुंच गया।

दि41 मंत्रिमंडल लीड किशोर संशोधन

किशोर न्याय देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी

नयी दिल्लीः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 में संशोधन के प्रस्ताव को बुधवार को अनुमति प्रदान कर दी जिसमें जिला मजिस्ट्रेट और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट की भूमिका को बढ़ाया गया है ।

दि22 वायरस मौत

पिछले 24 घंटे में 18 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं

नयी दिल्लीः उत्तर प्रदेश, राजस्थान और आंध्र प्रदेश समेत 18 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को इस बारे में बताया।

प्रादे36 महाराष्ट्र अदालत लीड टूलकिट

टूलकिट मामले की संदिग्ध आरोपी निकिता जैकब को ट्रांजिट अग्रिम जमानत मिली

मुंबईः बंबई उच्च न्यायालय ने किसानों के प्रदर्शन से जुड़े 'टूलकिट' मामले की एक संदिग्ध आरोपी एवं वकील निकिता जैकब को बुधवार को ‘ट्रांजिट अग्रिम जमानत’ दे दी।

प्रादे29 कश्मीर लीड प्रतिनिधि

हालात के आकलन के लिए श्रीनगर पहुंचा विदेशी राजनयिकों का प्रतिनिधिमंडल

श्रीनगरः जम्मू कश्मीर का वर्ष 2019 में विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद वहां के हालात का जायजा लेने फ्रांस, यूरोपीय संघ और मलेशिया समेत 24 देशों के राजदूतों का एक प्रतिनिधिमंडल दो दिवसीय दौरे पर केंद्र शासित प्रदेश पहुंचा है।

प्रादे24 मप्र बस लीड मृतक संख्या

मध्यप्रदेश बस हादसा : चार और शव बरामद, मृतकों की संख्या बढ़कर 51 हुई

भोपाल/सीधी (मप्र), मध्यप्रदेश में सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में हुए बस हादसे के एक दिन बाद बुधवार सुबह छह माह की एक बच्ची सहित चार और शव बरामद होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है।

वि23 पाकिस्तान एफएटीएफ

पाकिस्तान के एफएटीएफ की 'ग्रे' सूची से जून तक निकलने की संभावना नहीं

इस्लामाबादः वैश्विक आतंकी वित्तपोषण प्रहरी वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) की 'ग्रे' सूची से पाकिस्तान के जून तक बाहर निकलने की संभावना नहीं है। हालांकि वह संगठन की पूर्ण बैठक से पहले सदस्य देशों से समर्थन जुटाने के प्रयासों में जुटा हुआ है। यह बात बुधवार को एक मीडिया रिपोर्ट में कही गयी है।

अर्थ36 मंत्रिमंडल दूरसंचार प्रोत्साहन योजना

सरकार ने दूरसंचार क्षेत्र के लिये 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक की प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी

नयी दिल्लीः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दूरसंचार उपकरण निर्माण के लिये 12,195 करोड़ रुपये की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

खेल7 खेल लीड डुप्लेसिस

डुप्लेसिस ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, अब टी20 होगी प्राथमिकता

जोहानिसबर्गः दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की और अब वह छोटे प्रारूपों विशेषकर टी20 के अपने करियर पर ध्यान देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app