शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: January 13, 2021 06:51 PM2021-01-13T18:51:38+5:302021-01-13T18:51:38+5:30

Headlines till 6 pm | शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 13 जनवरी बुधवार को शाम छह बजे तक भाषा से जारी देश-दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

दि50 मंत्रिमंडल तेजस

मंत्रिमंडल ने 48,000 करोड़ रुपये की लागत से 83 तेजस विमान खरीदने की मंजूरी प्रदान की

नयी दिल्ली, सुरक्षा मामलों पर मंत्रिमंडल की समिति (सीसीएस) ने घरेलू रक्षा खरीद के तहत करीब 48,000 करोड़ रुपये की लागत से 83 तेजस विमान खरीदने को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह जानकारी दी ।

प्रादे53 पंजाब किसान प्रदर्शन

पंजाब के किसानों ने लोहड़ी पर कृषि कानूनों की प्रतियां जलाईं

चंडीगढ़, पंजाब के किसानों ने बुधवार को लोहड़ी के मौके पर केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर इन कानूनों के प्रति अपना विरोध व्यक्त किया।

दि9 मोदी किसान

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से करोड़ों किसानों को लाभ हुआ: मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पांच साल पूरा होने के अवसर पर लाभार्थी किसानों को बधाई दी और कहा कि इससे करोड़ों किसानों को लाभ हुआ है।

दि30 दिल्ली स्कूल

दिल्ली सरकार ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए 18 जनवरी से स्कूलों को खोलने की अनुमति दीः शिक्षा निदेशालय

नयी दिल्ली, दिल्ली सरकार ने 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 18 जनवरी से स्कूलों को खोलने की बुधवार को अनुमति दे दी।

अर्थ16 भारत बायोटेक वैक्सीन शिपमेंट

भारत बायोटेक ने 11 शहरों में भेजी कोवैक्सिन

नयी दिल्ली, भारत बायोटेक ने मंगलवार को अपना कोविड-19 का टीका ‘कोवैक्सिन’ देश के 11 शहरों में विमान के जरिये सफलतापूर्वक भेज दिया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

दि37 ईडी केडी सिंह लीड गिरफ्तार

धन शोधन मामले में तृणमूल के पूर्व सांसद केडी सिंह गिरफ्तार

नयी दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन के मामले में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद के डी सिंह को गिरफ्तार किया है ।

प्रादे46 बिहार सामूहिक बलात्कार

मूक बधिर लडकी के साथ सामूहिक बलात्कार करने के बाद उसकी आंख फोड़ दी

मधुबनी, बिहार के मधुबनी जिले के हरलाखी थाना अंतर्गत कौवाहा बरही गांव में एक मूक बधिर लड़की (15) के साथ कथित सामूहिक बलात्कार किए जाने के बाद उसकी आंखें फोड़ दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।

दि33 दिल्ली टीका केजरीवाल

अगर केंद्र दिल्ली में मुफ्त कोविड-19 टीका उपलब्ध कराने में विफल रहा तो हम मुहैया कराएंगेः केजरीवाल

नयी दिल्ली, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि अगर केंद्र सरकार लोगों को कोरोना वायरस का टीका निशुल्क उपलब्ध कराने में नाकाम रहती है तो दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों को मुफ्त टीका लगवाएगी।

वि17 अमेरिका दूसरी लीड महाभियोग

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने 25वां संशोधन लागू करने की पेंस से अपील करने संबंधी प्रस्ताव किया पारित

वाशिंगटन, डेमोक्रेटिक नेताओं के नियंत्रण वाली अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने एक प्रस्ताव पारित करके देश के निवर्तमान उपराष्ट्रपति माइक पेंस से अपील की है, वह निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पद से हटाने के लिए 25वां संशोधन लागू करें।

दि34 बर्ड फ्लू निगम पोल्ट्री

बर्ड फ्लूः उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने पोल्ट्री या प्रसंस्कृत 'चिकन' की बिक्री और भंडारण पर रोक लगाई

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में बर्ड फ्लू की स्थिति को देखते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने दुकानों और रेस्तराओं के पोल्ट्री या प्रसंस्कृत 'चिकन' बेचने तथा रखने पर बुधवार को तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी।

दि8 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के 15,968 नए मामले

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,968 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,04,95,147 हो गए। इनमें से 1,01,29,111 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.51 प्रतिशत हो गई।

वि21 वायरस ब्रिटेन उपचार

ब्रिटेन ने इनहेलर से कोविड के उपचार के लिए परीक्षण शुरू किया

लंदन, कोविड-19 के मरीजों को गंभीर रूप से बीमार होने से बचाने के लिए ब्रिटेन के अस्पतालों में व्यापक स्तर पर इनहेलर आधारित एक परीक्षण शुरू किया गया है।

प्रादे79 कर्नाटक कैबिनेट लीड नाराजगी

कर्नाटक कैबिनेट विस्तार : येदियुरप्पा ने नए नामों की घोषणा की, भाजपा में नाराजगी

बेंगलुरु, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा द्वारा अपने 17 महीने पुराने मंत्रिमंडल में विस्तार के लिए बुधवार को सात नये नामों की घोषणा किए जाने के बाद राज्य भाजपा में नाराजगी की स्थिति पैदा हो गई है।

वि5 अमेरिका अभिव्यक्ति स्वतंत्रता ट्रंप

देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पहले कभी इतनी खतरे में नहीं थी : ट्रंप

वाशिंगटन, कैपिटल हिल पर हुए हमले के बाद तमाम सोशल मीडिया मंचों द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के बाद अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पहले कभी इतनी खतरे में नहीं थी।

खेल10 खेल वायरस एनबीए

एनबीए, यूनियन ने कड़े किये कोरोना प्रोटोकॉल, कई और मैच स्थगित

वाशिंगटन, कई और टीमों में कोरोना संक्रमण के मामले पाये जाने और पांच मैचों के रद्द होने के बाद एनबीए और नेशनल बास्केटबॉल प्लेयर्स एसोसिएशन ने सत्र को सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिये अतिरिक्त नियम लागू कर दिये हैं।

खेल7 खेल लियोन नस्लवाद

नस्लीय छींटाकशी की शिकायत करके सिराज ने नये मानदंड कायम किये : लियोन

ब्रिसबेन, आस्ट्रेलिया के शीर्ष आफ स्पिनर नाथन लियोन ने बुधवार को कहा कि दर्शकों के खराब बर्ताव की निंदा करके भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने नये मानदंड कायम किये हैं । उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेट का खेल सभी के लिये है और इसमें किसी तरह के नस्लवाद की जगह नहीं है।

अर्थ36 पेटीएम मनी एफएंडओ

पेटीएम मनी एफएंडओ ट्रेडिंग की पेशकश करेगी, 1.5 लाख करोड़ रुपये के दैनिक कारोबार का लक्ष्य

नयी दिल्ली, प्रमुख फिनटेक कंपनी पेटीएम के पूर्णस्वामित्व वाली पेटीएम मनी ने बुधवार को कहा कि वह अपने मंच पर वायदा और विकल्प कारोबार (एफएंडओ) की पेशकश करेगी और उसका लक्ष्य अगले 18-24 महीनों में 1.5 लाख करोड़ रुपये के दैनिक कारोबार के लक्ष्य को हासिल करना है।

अर्थ7 पेट्रोल मूल्य

दिल्ली में पेट्रोल 84.45 रुपये प्रति लीटर के उच्च स्तर, मुंबई में 91 रुपये के पार

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल के दाम 84.45 रुपये प्रति लीटर के नए उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने पांच दिन के बाद ईंधन कीमतों में बुधवार को फिर बढ़ोतरी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app