अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: May 17, 2021 02:28 PM2021-05-17T14:28:41+5:302021-05-17T14:28:41+5:30

Headlines till 2 pm | अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 17 मई सोमवार अपराह्न दो बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि24 वायरस डीआरडीओ दवा

डीआरडीओ द्वारा विकसित कोविड-19 रोधी दवा 2-डीजी जारी

नयी दिल्ली, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से विकसित की गयी कोविड-19 रोधी दवा 2-डीजी की पहली खेप सोमवार को जारी की।

दि8 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के 2.81 लाख से अधिक नए मामले, 4,106 और लोगों की मौत

नयी दिल्ली, भारत में कोविड-19 के 2,81,386 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,49,65,463 हो गई। पिछले 27 दिन में एक दिन में सामने आए ये सबसे कम नए मामले हैं। वहीं, संक्रमण से 4,106 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,74,390 हो गई।

प्रादे11 चक्रवात लीड ताउते

तूफान ‘ताउते’ विकराल चक्रवाती तूफान में बदला : आईएमडी

मुंबई/ दिल्ली, भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को बताया कि तूफान ‘ताउते’ ‘‘विकराल चक्रवाती तूफान’’ में बदल गया है।

दि20 सीबीआई लीड नारद

सीबीआई नारद स्टिंग मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करेगी

नयी दिल्ली, नारद स्टिंग मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) तृणमूल कांग्रेस के तीन नेताओं समेत पांच आरोपियों के खिलाफ सोमवार को आरोपपत्र दाखिल करेगी।

दि7 वायरस समिति जमील

जीनोम श्रंखला का पता लगाने वाली सरकारी समिति के प्रमुख पद से विषाणु विज्ञानी जमील का इस्तीफा

नयी दिल्ली, जाने-माने विषाणु विज्ञानी शाहिद जमील ने कोरोना वायरस की जीनोम श्रंखला का पता लगाने वाली केंद्र सरकार की समिति आईएनएसएसीओजी के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले जमील ने कहा था कि वैज्ञानिकों को ‘‘साक्ष्य आधारित नीति निर्णय के प्रति अड़ियल रवैये’’ का सामना करना पड़ रहा है।

प्रादे26 कश्मीर लीड मुठभेड़

श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

वि3 इजराइल गाजा हमला

इजराइल ने गाजा सिटी पर फिर से भीषण हवाई हमले किये

गाजा सिटी (गाजा पट्टी), इजराइली युद्धक विमानों ने सोमवार सुबह गाजा सिटी के कई स्थानों पर भीषण हवाई हमले किए। इसके कुछ ही घंटे पहले इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पर काबिज चरमपंथी समूह हमास के खिलाफ चौथे युद्ध के जोर पकड़ने का संकेत दिया था।

वि1 अमेरिका पाकिस्तान

ब्लिंकन ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी से फोन पर बात की

वाशिंगटन, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अफगान शांति प्रक्रिया तथा अन्य द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों के बारे में अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी से बात की। विदेश विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

अर्थ5 शिल्पा मेडिकेयर डॉ रेड्डीज

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया

नयी दिल्ली, दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी शाखा ने रूस की कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक वी के विनिर्माण के लिए डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के साथ एक बाध्यकारी समझौता किया है।

खेल5 खेल आईपीएल आस्ट्रेलिया आगमन

मालदीव में रुकने के बाद स्वदेश पहुंचे आईपीएल में खेलने वाले आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

मेलबर्न, पैट कमिन्स और स्टीव स्मिथ सहित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मालदीव में कुछ दिन बिताने के बाद सोमवार को सिडनी पहुंच गये।

खेल10 खेल इंग्लैंड आर्चर

कोहनी की चोट उभरने से आर्चर न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला से बाहर

लंदन, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर होने के बाद हाल में वापसी करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कोहनी की चोट फिर से उभरने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app